मारवाड़ी सम्मेलन का धनबाद में पुनर्मतदान संपन्न, आज मतगणना
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन में धनबाद में पुनर्मतदान के बाद सोमवार को मतगणना होगी। सुबह 11 बजे स्थानीय माहेश्वरी भवन में गणना शुरू होगी, जिसमें 23 जिलों में मतदान की गई मतपत्रों की गणना की जाएगी।...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के धनबाद में पुनर्मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार को मतगणना व आमसभा होगी। मतगणना स्थानीय माहेश्वरी भवन में सुबह 11 बजे से आरंभ होगी। इसमें धनबाद समेत 23 जिलों में हुए मतदान पेटियों में गिरे मतपत्रों की गणना होगी। गणना पूरी हो जाने के बाद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। इससे पूर्व रविवार को धनबाद जिले में पुनः मतदान कराया गया। यह चुनाव श्री अग्रसेन स्मृति भवन, दुर्गा मन्दिर रोड़, हीरापुर धनबाद में हुआ। इसके साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष के लिए दिववार्षिक चुनाव सत्र 2025-27 सम्पन्न हुआ।
प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने बताया कि यह चुनाव विनय सरावगी व चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप बाकलीवाल व अशोक पुरोहित की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी बिनय सरावगी ने कहा कि धनबाद जिला अंतर्गत कुल 542 सम्मानित सदस्य कि त्रुटि रहित सदस्यों की सूची जारी की गई थी। संपन हुए पुनर्मतदान में 542 मतदाता सदस्यों में 319 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
इस चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में हैं। बसंत कुमार मित्तल और सुरेश चंद्र अग्रवाल के बीच मुकाबला है। गत 13 अप्रैल को प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चुनाव राज्य के विभिन्न जिलों में संपन्न कराए गए थे। लेकिन धनबाद जिले में हुए मतदान में अनियमितता के कारण उसे रद्द कर दिया गया था। अब धनबाद में चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को मतगणना होगी। इसके बाद सम्मेलन के निर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।