आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बैठेंगे एमबीबीएस चिकित्सक
Basti News - शहरी नागरिकों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु चार नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए हैं। इन सेंटरों में एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती की गई है और ओपीडी तथा जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।...

बस्ती, निज संवाददाता। शहरी नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर चार नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) सक्रिय किया गया है। खोले गए इस अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है। यहां अस्पतालों की तरह ओपीडी और जांच की सुविधा मिलेगी। एमबीबीएस चिकित्सकों के बैठने से यहां मरीजों को उपचार में काफी सहूलियत मिलेगी। शहर के नानकनगर, कटरा, पचपेड़िया और मालीटोला के नाम से चार नये सेंटर खोले गए हैं। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने बताया कि यहां ओपीडी की सुविधा दी जा रही। मालीटोला सेंटर पर डॉ. संदीप चौधरी, नानक नगर में डॉ. पंकज शुक्ल, कटरा में डॉ. सोनू कुमार की तैनाती है। पचपेड़िया सेंटर पर अभी एमबीबीएस चिकित्सक नहीं होने से यहां दो एएनएम रोजी और सूर्यमुखी को अग्रिम आदेश तक सेवा के लिए नोडल अधिकारी की ओर से आदेशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।