Power Outage in Giridih 10-Hour Blackout Disrupts Daily Life बिजली ने खराब कर दी संडे की छुट्टी, 10 घंटे रहा पावर कट, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPower Outage in Giridih 10-Hour Blackout Disrupts Daily Life

बिजली ने खराब कर दी संडे की छुट्टी, 10 घंटे रहा पावर कट

गिरिडीह में आधे शहर में बिजली 10 घंटे तक बंद रही, जिससे लोगों को गर्मी और परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाएं और बच्चे बिजली विभाग की लापरवाही को कोसते रहे। फीडर नंबर-3 में सुबह 9 बजे बिजली गई और शाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 28 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
बिजली ने खराब कर दी संडे की छुट्टी, 10 घंटे रहा पावर कट

गिरिडीह, प्रतिनिधि। आधे शहर में बिजली लगातार दस घंटे तक कटी रही। अन्य इलाकों में बिजली का आना-जाना लगा रहा। इससे उमस गर्मी लोगों को जहां परेशान करती रही, वहीं बिन बिजली ने संडे की छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया। बिजली नहीं रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। महिलाएं और बच्चे हलकान-परेशान होने के साथ सम्बंधित विभाग को कोसते रहे। सुबह नौ बजे, जो बिजली गई, वह फीडर नंबर-3 में देर संध्या 7 बजे लौटी। इसके बाद भी इसकी आंखमिचौली चलती रही। फीडर-1, 2 और 4 में भी बिजली लड़खड़ाई रही। बिजली कटौती से उद्योग-धंधे भी प्रभावित हुए। इस कारण गर्भी भी लोगों पर भारी पड़ी रही। अनुपयोगी रहा एसी, कूलर और पंखे: भंडारीडीह, मोहनपुर, बोड़ो, लखारी, हाजी जमील रोड, शक्तिनगर, शशांगबेड़ा, जगपतारी सहित कई इलाकों की बिजली पूरे दिन बाधित रही। इस कारण लोग उमस गर्मी में दिनभर पसीने से लथपथ रहे। बिन बिजली के लोगों को काफी मुश्किलों से जूझना पड़ा। इससे राहत देनेवाली एसी, कूलर, पंखा सहित अन्य बिजली उपकरण महज शोपीस बना रहा। लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। बिजली नहीं रहने से पानी पर भी आफत रहा। लोगों को पीने का पानी जुटाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। बिजली विभाग के जेई अमित कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन फोरलेन में पेड़ और नए तार लग रहे हैं, इसे लेकर पावर कट किया गया। नए तार लगाने का कार्य भंडारीडीह हाजी जमील रोड तक पूर्ण हो चुका है। आगे शास्त्रीनगर मोड़ तक कार्य होगा, लिहाजा भंडारीडीह, मोहनपुर में एक दिन ओर इसके लिए पावर कट होगा। ऐसे अन्य फीडरों में बिजली ठीक-ठाक थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।