India is doing a digital attack on Pakistan these 16 big YouTube channels have been blocked भारत की पाकिस्तान पर डिजिटल मार, शोएब अख्तर समेत 16 बड़े YouTube चैनल्स को किया ब्लॉक, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़India is doing a digital attack on Pakistan these 16 big YouTube channels have been blocked

भारत की पाकिस्तान पर डिजिटल मार, शोएब अख्तर समेत 16 बड़े YouTube चैनल्स को किया ब्लॉक

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने और ऐक्शन लिया और YouTube चैनल्स ब्लॉक करने का फैसला किया है। खबर है कि भारत के खिलाफ संवेदनशील कंटेंट चलाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
भारत की पाकिस्तान पर डिजिटल मार, शोएब अख्तर समेत 16 बड़े YouTube चैनल्स को किया ब्लॉक

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने और ऐक्शन लिया और YouTube चैनल्स ब्लॉक करने का फैसला किया है। खबर है कि भारत के खिलाफ संवेदनशील कंटेंट चलाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि, भारत ने यह कदम पहली बार नहीं उठाया है। इससे पहले जनवरी में भी 30 से ज्यादा चैन्लस को ब्लॉक किया गया था। खास बात है कि यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब दोनों देशों के रिश्ते पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद तनावपूर्ण हो गए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्रालय की सिफारिश पर सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है। इन चैनलों पर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट और भारत के खिलाफ गलत जानकारी चलाने को लेकर ऐक्शन लिया गया है। खास बात है कि इनमें से अधिकांश चैनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद पॉपुलर हैं और मिलाकर इनके सब्रक्राइबर्स की संख्या 63 मिलियन से भी ज्यादा है।

इनके अलावा यूजर्स भारत में आरजू काजमी और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल को भी ब्लॉक कर दिया है।

ये चैनल हुए बंद

डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीम एक्सक्लूसिव, आसमा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी और राजी नामा चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। सब्सक्राइबर्स के लिहाज से इनमें सबसे बड़ा चैनल जियो न्यूज है, जिनकी संख्या 18.1 मिलियन है।