RCB vs DC मैच के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच क्यों हुई बहस? VIDEO
आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच कुछ वक्त के लिए गरमागरम बहस हुई। रविवार को हुए इस मैच का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। वाकया आरसीबी की बैटिंग के दौरान का है। क्लिप में बल्लेबाज विराट कोहली विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल से कुछ कहते-सुनते दिख रहे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में जबरदस्त खेल दिखा रही है। रविवार को आरसीबी ने अपने 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी और अब वह आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैच में विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। पारी के दौरान उनके और दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल के बीच गरमागरम बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली और केएल राहुल में बहस
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और जैकब बेथेल ओपनिंग करने आए। केएल राहुल और किंग कोहली के बीच गरमागरमी का वाकया इसी दौरान हुआ। वह विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल के पास जाते हैं। उनसे कुछ कहते हैं। इस दौरान उनका हावभाव और चेहरा जिस तरह दिख रहा है उससे यह तो साफ है कि दोनों के बीच हंसी-मजाक जैसा तो कुछ नहीं ही चल रहा है।
वीडियो में माहौल दिख रहा गरम
विराट कोहली एक हाथ कमर पर रखकर और दूसरे हाथ से बल्ले को जमीन पर टिकाकर केएल राहुल से कुछ कह रहे हैं। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के फील्डिंग प्लेसमेंट में बदलाव हो रहा होता है क्योंकि वीडियो में एक फील्डर एक साइड से दूसरे साइड में भी जाता दिख रहा है। जवाब में केएल राहुल भी विराट को उनके ही लहजे में जवाब देते दिखते हैं। उन्हें हाथ से ग्राउंड की तरफ इशारा करके भी कुछ कहते दिखते हैं। उसके बाद कोहली वापस स्टंप के सामने क्रीज में पहुंच जाते हैं और वहां से फिर कुछ राहुल से कहते हैं और विकेटकीपर भी उन्हें कुछ जवाब देते दिखते हैं। स्टंप माइक में दोनों की कुछ आवाज कैद तो होती है लेकिन इतना अस्पष्ट कि कुछ भी समझना मुश्किल है।
क्यों हुई विराट कोहली और केएल राहुल में बहस?
दोनों के बीच बहस क्यों हुई, फुटेज देखकर तो असल कारण समझ पाना मुश्किल है। स्टंप माइक से भी यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि दोनों के बीच क्या बात हो रही है लेकिन पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने उस वाकया को डिकोड किया है कि आखिर बहसबाजी क्यों हुई।
आरसीबी की जीत के बाद चावला ने इस घटना के बारे में बात की। उनके मुताबिक, विराट कोहली इस बात से नाखुश दिख रहे थे कि दिल्ली कैपिटल्स फील्डिंग सेट करने में काफी समय ले रही है। वह केएल राहुल के पास इसी की शिकायत करने गए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर भी कोहली के शब्दों से झल्लाते हुए से दिखे। उन्होंने कहा कि अगर हम फील्डिंग सजाने में ज्यादा समय लेंगे तो उसका नुकसान तो हमें ही स्लो ओवर रेट पेनाल्टी के तौर पर उठाना पड़ेगा। इसलिए आप (कोहली) इसकी चिंता मत कीजिए।
इस मैच को आरसीबी ने 6 विकेट से अपने नाम किया। विराट कोहली ने 47 गेंद में 51 रन की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने एक विकेट भी लिया। इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केएल राहुल के सामने कोहली का कंटारा सेलिब्रेशन- यह मेरा ग्राउंड
मैच के दौरान विराट कोहली ने दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में केएल राहुल के कंटारा स्टाइल में किए गए सेलिब्रेशन का भी जवाब दिया। तब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने बेंगलुरु में खेले गए मैच में अर्धशतक जड़कर टीम को जिताने के बाद ग्राउंड पर बल्ला गाड़ते हुए कहा था- यह मेरा ग्राउंड है। केएल राहुल बेंगलुरु के ही हैं मगर दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे हैं। अब आरसीबी के विराट कोहली ने दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर टीम को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई और केएल राहुल के सामने उनके ही अंदाज में सेलिब्रेशन किया। किंग कोहली ने अपने अंदाज में जवाब दिया- यह मेरा ग्राउंड है। संयोग से वह दिल्ली के ही हैं और आरसीबी के लिए खेलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।