पारीछा डैम में डूबने से बीएससी के छात्र की मौत
Jhansi News - झांसी में पारीछा डैम पर पिकनिक मनाने गए 22 वर्षीय बीएससी फाइनल ईयर के छात्र आदित्य राजपूत की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे तैरना नहीं जानते थे। पुलिस ने शव को बरामद कर...

झांसी (चिरगांव), संवाददाता एरच में कल (शनिवार) बेतवा नदी में पिता-पुत्र के डूबने से हुई मौत का गम अभी कम भी नहीं हुआ था कि चिरगांव थाना क्षेत्र में भी बड़ी घटना हो गई। रविवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पारीछा डैम पर गए बीएससी फाइनल ईयर के छात्र की नहाते वक्त पानी में डूबने से मौत हो गई। जिससे साथी दहशत में आए। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
समथर थाना क्षेत्र के गांव बसोबई निवासी आदित्य राजपूत (22) बेटा रामनरेश राजपूत यूनीवर्सिटी में बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। वह झांसी स्थित वीरांगना नगर में किराए के मकान में दोस्तों के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार को साथी मोहित साहू, अमन गौतम के साथ चिरगांव के पारीछा डैम पर पिकनिक मनाने गया था। साथी किनारे बैठे थे। तभी आदित्य नहाने की बात कह दूसरी तरफ पानी में उतर गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अचानक उसका पैर फिसला और गहरे पानी में डूबता चला गया। यह देख दोस्त दहशत में आए। वह जोर-जोर से चीखने लगे। उन्होंने कूदकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन, किसी को तैरना नहीं आता है। वहीं शोर सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने गोताखोरों की मदद ली। कुछ देर बाद आदितय शव को पानी से बरामद किया गया। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकेमुंह से झाक आ रहा था। परिजनों को खबर की गई। जिससे वह फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाहर ही कुछ कहा जा सकता है। अगर कोई शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मना करते करते पानी में कूदा और डूब गया
बेतवा नदी पर बने पारीछा डैम के पानी में डूबकर हुई बीएससी फाइनल ईयर की छात्र की मौत के बाद कोहराम मच गया। साथी अपने दोस्त को बिलख पड़े। उन्होंने बचाने का प्रयास किया। लेकिन, पानी देख डर गए। वह बदहवास हो गए। दहशत में आ गए। अमन गौतम ने बताया कि आदित्य नहाने की जिद कर रहा था। जबकि उससे मना किया गया था। वह तैरना नहीं जानता था। एक छोर पर अमन था तो दूसरी तरफ आदित्य पानी में उतर गया कि किनारे खड़े हैं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह बोला ज्यादा पानी नहीं है और कूद गया। उसका पैर फिसला। वह पानी में डूब गया। जब तक उसके पास पहुंचे वह डूबता चला गया। इसके बाद शोर मचाया। परिजनों को खबर की। साथियों ने बताया कि कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
छप से आवाज और डूब गया
साथी दोस्तों में बताया कि वह लोग किनारे ही बैठे थे। लेकिन, आदित्य पानी में पहले किनारे ही खड़ा रहा। इसके बाद छप से आवाज आई और कुछ समझ ही नहीं पाए। जब तक वहां पहुंचे तो आदित्य पानी में डूबने लगा। और ओझिल हो गया। साथियों ने वह एक साथ रूम में रहते थे। वहीं रहकर पढ़ाई करते थे। रविवार को सुबह उठे तो स्वीमिंग पूल जाने का कार्यक्रम बनाया। लेकिन, आदित्य के कहने पर पारीछा डैम आए। पता नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।
बेटे का शव देख बिलख पड़े परिजन
पारीछा डैम के पानी में डूबकर 22 वर्षीय युवक की हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। खबर पाकर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पूर्व प्रधान दिनेश राजपूत ने बताया कि जैसे ही खबर पहुंची तो उसके परिजन बेहोश हो गए। उसकी मौत के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। आदित्य पढ़ाई में काफी होशियार था। लेकिन, पता नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।