अवैध कब्जों से मुक्त होंगे कांशीराम योजना के आवास
Prayagraj News - प्रयागराज में कांशीराम आवास योजना के तहत अवैध कब्जे वाले घरों को खाली कराया जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने एक गरीब महिला की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम को अवैध कब्जे...

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता कांशीराम आवास योजना के अवैध कब्जे वाले घरों को खाली कराया जाएगा। जिससे जरूरतमंद लोगों को यहां पर आवासित किया जा सके। सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की जनसुनवाई में आई एक गरीब महिला की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम सदर को जांच का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवासों की जांच करें, जहां अवैध कब्जा है, उसे खाली कराएं और जरूरतमंदों व पात्रों को वहां पर आवासित कराएं।
दरअसल सोमवार सुबह जब डीएम अपने कार्यालय में जनसुनवाई को बैठे तो गंगा नगर निवासी निर्मला नाम की महिला पहुंची। महिला ने बताया कि वो बहुत गरीब है और सिर छिपाने के लिए छत भी नहीं है। उसकी समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने पीओ डूडा से बात की। पूछा कि जिनके पास जमीन नहीं है, उनके लिए क्या योजना है। पीओ डूडा ने बताया कि जमीन नहीं होने पर बजट का प्रावधान नहीं है। इसके बाद उन्होंने पीडीए सचिव अजीत सिंह से पीडीए के आवास के बारे में पूछा, उन्होंने बताया कि इसके लिए टोकन मनी देना होगा। जिसके बाद मौजूद लोगों ने डीएम को कांशीराम आवास योजना में कब्जे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह को फोन पर निर्देश दिया कि आवासों की जांच कराकर दो दिन में उन्हें रिपोर्ट दें। कब्जा करके रहने वाले लोगों को हटाया जाए। जिससे पात्रों को आवास मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।