कांग्रेस के लिए बछवाड़ा सीट टॉप-थ्री की सूची में
फोटो नंबर: 12, कैप्शन- बछवाड़ा प्रखंड के हाई स्कूल नारेपुर के सभागार में सोमवार को कांग्रेस की प्रखंड स्तरीय बैठक में उपस्थित पार्टी के जिला प्रभारी अमन सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिशेखर राय व...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। बछवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है। इस सीट पर पूर्व के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कुल 9 बार अपनी जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से इस सीट को अपने कोटे की टॉप- थ्री सूची में रखा गया है। ये बातें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के बेगूसराय जिला प्रभारी अमन सिद्दीकी ने कही। वे हाई स्कूल नारेपुर के सभागार में सोमवार को पार्टी की प्रखंड स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व का विशेष निर्देश मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से ही मैदान में उतर जाने का आह्वान किया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव लड़ने वाली अपनी सभी सीटों पर अभी से ही चुनाव की तैयारी एवं रणनीति बनाने में जुट चुकी है। कहा कि चुनाव लड़ने वाले वैसे सभी सीटों पर आलाकमान ने चुनाव प्रभारी नियुक्त कर विधानसभा क्षेत्र में उतारा है। जिसको लेकर अपने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव की तैयारी हेतु पुष्पेंद्र साहु को भेजा गया है। इसलिए आपलोग इनके साथ मिलकर बूथ स्तर पर चुनाव की रणनीति बनाने तथा पूर्व में बनी बूथ कमिटी की बैठक कर चुनाव की तैयारी में लग जाएं। बछवाड़ा विधानसभा चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र साहु ने कांग्रेस पार्टी द्वारा लक्षित हर घर झंडा अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील कार्यकर्ताओं से की। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिशेखर राय, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, अनुपम कुमार अन्नू, प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, चंदन यादव, दिनेश्वर सहनी, सुदर्शन कुमार, निखिल राज, सीताराम यादव, चन्द्रभूषण चौरसिया, जगदीश राय मुन्ना, शेखर चौधरी, सुरेश राय, राजाराम चौरसिया, श्रवण कुमार, चन्द्रकान्त झा, शशिशेखर राय, बालेश्वर महतो, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय आदि ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।