अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
Etah News - एटा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। गेहूं बेचकर लौटते समय बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। वहीं, एक अन्य युवक को वाहन ने रौंद दिया। दोनों घटनाओं के बाद परिवार में कोहराम मच...

एटा। अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। गेहूं बेंचकर लौटते समय बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। दूसरी तरफ बेटे को छोड़कर जाते समय बाइक सवार युवक को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। दो लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव भीकनपुर निवासी श्यामवीर(28) पुत्र राय सिंह उर्फ राम सिंह रविवार को गेहूं बेंचने आए थे। गेहूं बेंचने के बाद बाइक से लौट रहे थे। देररात थाना रिजोर के गांव रजकोट के पास पहुंचे। वहीं पर वाहन ने ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
दूसरी तरफ थाना बागवाला के गांव कासौन निवासी राजपाल उर्फ पप्पू (45) पुत्र प्रभुदयाल के बेटे की आगरा में परीक्षा थी। परीक्षा देने के लिए सोमवार सुबह बेटे को छोड़ने के लिए बस स्टेंड आए थे। बेटे को छोड़ने के बाद वापस बाइक से गांव लौट रहे थे। थाना मलावन के गांव सैंथरी के पास पहुंचे। वही पर वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइकसवार युवक की मौत हो गई। मृतक दूध का कारोबार करते है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।