Formation of Guardian Clubs in Dhanbad Schools to Combat Substance Abuse स्कूलों के प्रहरी क्लब करेंगे नशे पर प्रहार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFormation of Guardian Clubs in Dhanbad Schools to Combat Substance Abuse

स्कूलों के प्रहरी क्लब करेंगे नशे पर प्रहार

धनबाद में कक्षा 9 से 12वीं के स्कूलों में प्रहरी क्लब का गठन शुरू हो गया है। यह क्लब छात्रों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगा। क्लब में प्रधानाध्यापक और छात्रों के सदस्य होंगे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों के प्रहरी क्लब करेंगे नशे पर प्रहार

धनबाद, मुख्य संवाददाता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार धनबाद के कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों में प्रहरी क्लब का गठन होना शुरू हो गया है। अब तक जिले के 51 स्कूलों में क्लब का गठन हो गया है। ये क्लब स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रहरी क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक नुकसानों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रहरी क्लब में प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक, दो वरीय सहायक शिक्षक एवं तीन विद्यार्थी सदस्य होंगे।

क्लब में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), यूनिसेफ, सिनी, रिम्स, रिनपास, एनसीसी, पुलिस के प्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी। प्रहरी क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण से पूर्व संबंधित मॉड्यूल, लीफलेट एवं अन्य सहायक प्रशिक्षण सामग्रियां उक्त हितधारकों के माध्यम से मुहैया कराई जाएंगी। मई में क्लब का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से आठ प्रतिभागी कुल 192 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वहीं अगस्त माह से कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

साथ ही शिक्षकों के उन्मुखीकरण के लिए जे-गुरुजी एप में प्रशिक्षण सामग्रियों को अपलोड भी कराया जाएगा। यह पहल बच्चों को न केवल नशे के खतरों से अवगत कराएगी बल्कि उन्हें सही जानकारी और मार्गदर्शन देकर एक सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।