Kesari Chapter 2 Box Office Day 11: अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे सोमवार को की सबसे कम कमाई
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे सोमवार को अब तक की सबसे कम कमाई की है। फिल्म अपने 11 वें दिन अच्छा कलेक्शन कर पाने में फेल हुई है। हालांकि, ये सभी एक्टर्स की बेस्ट परफॉरमेंस वाली फिल्म मानी जा रही है।
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार और आर माधवन की नई फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला लोगों को पसंद तो आ रही है, लेकिन इसकी कमाई थोड़ी धीरे चल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन ने बहुत अच्छा काम किया है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन तारीफ के बाद भी वीक डेज में फिल्म की कमाई रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। रविवार को 8 करोड़ की कमाई के बाद बीते दिन सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ का बिजनेस किया।
अब तक की कुल कमाई
Sacnilk के अनुसार, 18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ने अब तक कुल 68 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को दूसरे शनिवार और रविवार का जबरदस्त फायदा हुआ था। दूसरे शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ कमाए और दूसरे रविवार को 8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस। फिल्म को 100 करोड़ तक पहुंचने में अधिक समय लगेगा।
जलियांवाला बाग हत्याकांड
यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद घटना पर आधारित है। यह फिल्म उस दर्दनाक घटना को दिखाती है जब अमृतसर के जलियांवाला बाग में शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा हुए लोगों पर अंग्रेजों ने गोलियां चला दी थीं। फिल्म उस समय के माहौल और लोगों के संघर्ष को पर्दे पर दिखाती है।
कोर्ट रूम ड्रामा
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग एक ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित फिल्म है, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। केसरी रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। फिल्म में अक्षय ने सी शंकरण नायर का किरदार निभाया है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी जंग लड़ते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।