Dipika Kakar Reacts To Pahalgam Attack After Returning From Kashmir Says Puri Tarah Se Hila Ke Rakh Diya कश्मीर से लौटने के बाद पहलगाम हमले पर दीपिका कक्कड़ बोलीं- भयानक कहूं या दर्दनाक, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDipika Kakar Reacts To Pahalgam Attack After Returning From Kashmir Says Puri Tarah Se Hila Ke Rakh Diya

कश्मीर से लौटने के बाद पहलगाम हमले पर दीपिका कक्कड़ बोलीं- भयानक कहूं या दर्दनाक

दीपिका कक्कड़ ने अब अपने नए व्लॉग में पहलगाम हमले पर अपने दिल की बात कही है। दीपिका ने बताया कि इस हादसे ने उन्हें पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
कश्मीर से लौटने के बाद पहलगाम हमले पर दीपिका कक्कड़ बोलीं- भयानक कहूं या दर्दनाक

दीपिका कक्कड़ कुछ दिनों पहले पति शोएब और बेटे के साथ कश्मीर गई थीं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले ही वे घर आ गए थे। दीपिका ने अब वहां से आने के बाद व्लॉग शेयर किया है और इस हमले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया जब वह दिल्ली आ गई थीं तब उन्हें इस हमले के बारे में पता चला।

कब पता चला हमले का

दीपिका ने कहा, 'जब हम दिल्ली में लैंड हुए तब मुझे पहलगाम हमले के बारे में पता चला। हमें बस इतना पता था कि कुछ हुआ है, लेकिन दिल्ली आने के बाद पूरी डिटेल पता चली। भयानक कहूं या दर्दनाक, पूरी तरह से हिला के रख दिया है।'

दीपिका ने आगे कहा, 'हम वहां उस शहर को एक्सप्लोर करने गए थे, वहां इतनी शांति है। कश्मीरी इतने अच्छे होते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि कश्मीर में सुकून महसूस होता है। वहां क्यों लोगों को ऐसा दर्दनाक मंजर देखना पड़े। उनका तो कोई कुसूर नहीं था।'

आतंकवादियों को मिले जल्द सजा

आखिर में उन्होंने कहा, 'मैं तो दिल से दुआ करती हूं कि जिन 4 लोगों के स्केच हने हैं उन्हें जल्द पकड़ा जाए और बाकी लोगों को भी। उनकी वजह से कई मासूम लोगों ने सफर किया है तो उन्हें भी उस दर्द से गुजरना पड़ेगा।'

ये भी पढ़ें:दीपिका ने ट्रोलिंग के बीच शेयर की आतंकियों की तस्वीरें, कहा- 'फांसी दो'

बता दें कि दीपिका और उनका पूरा परिवार बस कुछ पल से बच गया था। वे जिस दिन हमला हुआ, उसकी सुबह ही वहां से निकल गए थे। हमले के बाद फैंस उन लोगों को मैसेज करके पूछ रहे थे कि वे कैसे हैं। इस पर शोएब ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे सब सुरक्षित हैं और घर आ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।