HPSC : 1711 कंप्यूटर साइंस पीजीटी टीचर भर्ती से BTech वाले बाहर, पीजी वालों को मिला आवेदन का मौका
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 1711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की विंडो फिर से खोली है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 1711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की विंडो फिर से खोली है। ये नियुक्तियां कंप्यूटर साइंस विषय के लिए की जाएंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मई 2025 है। इसके अलावा आयोग ने विज्ञापन संख्या 26/2023 व 36/2023 के लिए आवेदन कर चुके बीटेक डिग्रीधारकों से कहा है कि अगर उन्होंने पीजी कर ली है तो वे अपना पुराना आवेदन फॉर्म कैंसिल कर नया फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि एनसीटीई ने कंप्यूटर साइंस पीजीटी टीचरों के लिए बीएड को अनिवार्य कर दिया है।
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/ एमसीए की डिग्री हो। या
- कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी में बीई/बीटेक की डिग्री हो। एवं बीएड भी की हो।
- हिंदी/ संस्कृत विषय के साथ 10वीं पास हो। या 12वीं/ बीए/एमए में हिंदी विषय शामिल रहा हो।
- हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा/ स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
वेतनमान : 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 18 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (http://hpsc.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर 'एडवर्टाइजमेंट्स' विकल्प पर क्लिक करें।
- खुलने वाले पेज पर कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Corrigendum for Advt No. 26 of 2023 & 36/2023 - Post Graduate Teachers (PGT) in the subject of Computer Science for Rest of Haryana Cadre & Mewat Cadre पर क्लिक करें।
- नये पेज पर संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- पिछले पेज पर वापस आएं और 'Click here to Apply Online' पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर दिए गए निर्देशों को पढ़कर 'नेक्स्ट स्टेप' पर क्लिक करें।
- 'रजिस्टर नाउ' पर क्लिक करें। पंजीकरण के बाद अगले पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज कर शुल्क भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन शुल्क
1000 रुपये। महिला आवेदकों और हरियाणा के एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये। दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है।