UP Meerut man gets Murder Threat from Wife after stopped her to make obscene reels living with first husband son साहब! ड्रम में जमाने की धमकी देती है पत्नी, पहले पति के बेटे को झूठ बोलकर रखा साथ; पति ने लगाई मदद की गुहार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Meerut man gets Murder Threat from Wife after stopped her to make obscene reels living with first husband son

साहब! ड्रम में जमाने की धमकी देती है पत्नी, पहले पति के बेटे को झूठ बोलकर रखा साथ; पति ने लगाई मदद की गुहार

मेरठ में नीले ड्रम का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ में ही एक और पत्नी ने अपने पति को नीले ड्रम में जमाने की धमकी दी है। अमरोहा निवासी एक युवक ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अफसरों को अपनी व्यथा बताई और पत्नी से बचाने को मदद की गुहार लगाई है।

Srishti Kunj संवाददाता, मेरठTue, 29 April 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
साहब! ड्रम में जमाने की धमकी देती है पत्नी, पहले पति के बेटे को झूठ बोलकर रखा साथ; पति ने लगाई मदद की गुहार

मेरठ में नीले ड्रम का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ में ही एक और पत्नी ने अपने पति को नीले ड्रम में जमाने की धमकी दी है। अमरोहा निवासी एक युवक ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अफसरों को अपनी व्यथा बताई और पत्नी से बचाने को मदद की गुहार लगाई है। युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी पत्नी उसे ड्रम में जमा देने की धमकी देती है। उसने बताया कि पत्नी इंस्टाग्राम पर अश्लील रील बनाती है। विरोध पर हत्या की धमकी देती है।

युवक ने बताया कि छह माह पहले उसकी शादी मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी युवती से हुई थी। शादी के समय युवती ने बताया था कि उसके पहले पति की मौत हो चुकी है। कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि उसका पहला पति जीवित है। जिस बच्चे को उसकी पत्नी अपना भांजा बताकर साथ लाई थी वह उसके पहले पति का बेटा है। उसने झूठ बोलकर अपने बेटे को साथ रखा। इसके बावजूद वह चुप रहा, लेकिन अब पत्नी ने सोशल मीडिया पर अश्लील रील बनाकर अपलोड करती है। पत्नी की ये हरकतें उसे पसंद नहीं हैं। ऐसे में विरोध करने पर पत्नी उसे ड्रम में जमा देने की धमकी दे रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम

पत्नी की हरकतों और धमकी से परेशान युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। उसका कहना है कि अब पुलिस से उसे मदद की उम्मीद है। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर को मामले में जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवक की पत्नी का भी बयान दर्ज किया जाएगा और मामले में हल निकालने की कोशिश की जाएगी।