एक्सप्रेस-वे पर दो बसों में भिड़ंत में एक यात्री की मौत, 13 घायल
Banda News - बांदा में चित्रकूट से आगरा जा रहे एक ट्रक का एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। चालक की झपकी से ट्रक अनियंत्रित होकर बसों से टकरा गया। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए। स्थानीय...
बांदा। चित्रकूट से एक ट्रक सीमेंट भरकर मंगलवार सुबह आगरा जा रहा था। वह जैसे ही एक्सप्रेसवे पर देहात कोतवाली के चैनेज नंबर 62 पर पहुंचा। चालक को झपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। जहां सामने से आ रही बस के चालक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रही दूसरी बस भिड़ गई। हादसे में आगे वाली बस में सवार चित्रकूट जनपद के कस्बा राजापुर निवासी 45 वर्षीय यात्री सुग्रीव सोनकर पुत्र मिठाईलाल सोनकर की मौत हो गई। जबकि 13 अन्य यात्री घायल हो गए। यूपीडा व डायल 112 टीम के साथ स्थानीय थाने की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार हो रहा है। हादसे को लेकर घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही है एएसपी शिवराज ने बताया कि बस में सवार मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को मशीनों की मदद से हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।