नामांकन में हो रही परेशानी पर अभाविप ने कॉलेज में जड़ा ताला
गिरिडीह महाविद्यालय के स्नातक सेमेस्टर 3 के विद्यार्थियों ने नामांकन में हो रही समस्याओं के खिलाफ सोमवार को अभाविप और आदिवासी छात्र संघ द्वारा कॉलेज गेट पर ताला लगा दिया। छात्र धरने पर बैठे और कॉलेज...

गिरिडीह। गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर 3 के विद्यार्थियों के नामांकन में हो रही परेशानियां को दूर करने की मांग को लेकर सोमवार को अभाविप और आदिवासी छात्र संघ ने कॉलेज के कार्यालय गेट में ताला जड़ दिया। गेट पर ताला बंदी करने के बाद छात्र गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलन के दौरान अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि गिरिडीह कॉलेज स्नातक सेमेस्टर 3 के विद्यार्थियों को नामांकन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि विद्यार्थियों के नामांकन प्रपत्र शुल्क में वृद्धि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के परीक्षा प्रपत्र के शुल्क की कमी की मांग, कॉलेज पहुंचनेवाले सभी विद्यार्थी को फॉर्म उपलब्ध कराने, स्नातक दो तक सात विषयों में पास करनेवाले छात्र-छात्राओं के सेमेस्टर तीन में नामांकन लेने आदि की मांग को लेकर कॉलेज में तालाबंदी की गई। कहा कि पिछेल वर्ष भी नामांकन प्रपत्र शुल्क में वृद्धि किया गया था, लेकिन अभाविप के आंदोलन के बाद शुल्क वृद्धि वापस ले लिया गया था। कहा कि अभाविप छात्र-छात्राओं की समस्याओं को जल्द दूर कर स्नातक सेमेस्टर दो तक सात विषयों में पास करनेवाले सभी छात्र छात्राओं का नामांकन लिया जाए, अन्यथा यह आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। मौके पर नीरज चौधरी, सोनालाल मुर्मू, भोला, अनीश रॉय, सदानंद राय, अनुराग कुमार, विवेक कुमार, विकास मुर्मू, सबिता टुडू सहित कई कार्यकर्ता और छात्र छात्रा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।