‘रेड 3’ का हुआ ऐलान, एडवांस बुकिंग के जरिए बिकी ‘रेड 2’ की इतनी टिकट्स
Ajay Devgn: ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ये फिल्म एक मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘रेड 2’ की रिलीज से पहले ‘रेड 3’ का ऐलान हो गया है।

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ एक मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने ‘रेड 3’ की अनाउंसमेंट कर दी है। भूषण कुमार ने कहा कि जब उनकी टीम पहले पार्ट (रेड) पर काम कर रही थी, तभी फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने इसके सीक्वल की प्लानिंग कर ली थी और जब हम ‘रेड 2’ बना रहे थे तब उन्होंने ‘रेड 3’ की कहानी सोच ली।
कुमार मंगत ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, “रेड 3 तो आएगी, निश्चित रूप से आएगी।” वहीं भूषण कुमार ने कहा, “जब रेड बनानी शुरू की थी तभी हमें समझ आ गया था कि ये फिल्म चलेगी क्योंकि हमें इसकी स्क्रिप्ट और कैरेक्टर पर भरोसा था।”
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘रेड 2’ में रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका निभाई है। वहीं वाणी कपूर, अजय देवगन की पत्नी का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में रजत कपूर, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार हैं।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार रात 8 बजे तक फिल्म की 88,561 टिकट्स बिकी हैं। वहीं फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 2.3 करोड़ रुपये की कमाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।