babil remembers late dad irrfan khan on his death anniversary writes soon I will be there इरफान खान की पुण्यतिथि पर बाबिल हुए इमोशनल, लिखा- मैं जल्द ही वहां आऊंगा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbabil remembers late dad irrfan khan on his death anniversary writes soon I will be there

इरफान खान की पुण्यतिथि पर बाबिल हुए इमोशनल, लिखा- मैं जल्द ही वहां आऊंगा

बाबिल ने अपने दिवंगत पिता को याद करके एक पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर लोग इमोशनल हो रहे हैं। बाबिल ने साथ में एक फोटो भी अपलोड की है जिसमें वह इरफान के कंधों पर झूल रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
इरफान खान की पुण्यतिथि पर बाबिल हुए इमोशनल, लिखा- मैं जल्द ही वहां आऊंगा

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पुण्यतिथि पर उनके बेटे बाबिल ने उनके साथ बचपन की तस्वीर साझा की है। इस फोटो के साथ बाबिल ने जो लाइनें लिखी हैं, उसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग बाबिल को सांत्वना दे रहे हैं। वहीं अपने चहेते एक्टर इरफान खान को भी याद कर रहे हैं।

पिता को याद कर इमोशनल हुए बाबिल

इरफान खान को इस दुनिया से गए 5 साल हो चुके हैं। 53 साल की उम्र में 29 अप्रैल 2020 में ब्रेन कैंसर से लंबी जंग लड़ने के उनका निधन हो गया था। इरफान के बेटे बाबिल ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह अपने पिता के कंधे पर झुके हुए हैं। साथ में लिखा है- आपके साथ, आपके बिना जीवन चलता जा रहा है। मेरे साथ, मेरे बिना। जल्द ही मैं वहां आऊंगा। आपके साथ, आपके बिना नहीं। हम साथ में दौड़ेंगे, उड़ेंगे, झरनों से पानी पिएंगे। मैं आपको जोर से गले लगाऊंगा और रोऊंगा। फिर हम हंसेंगे, जैसे हम पहले हंसते थे। आई मिस यू।

बाबिल को लोगों ने दी सांत्वना

बाबिल को सांत्वना देते हुए एक फॉलोअर ने लिखा है, ईश्वर उनके जैसे पवित्र और सच्चे इंसान की अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ऐंजल, हम उन्हें बहुत याद करते हैं, लव यू बाबिल। एक और कमेंट हैं, आप हमारे दिलों में रहेंगे लव यू सर। एक ने लिखा है, ऐसा मच सोचो, तुम लंबी उम्र जियो, वह तुम्हारे साथ हमेशा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।