shahrukh khan hugges a female fan in germany, video goes viral of the girl शाहरुख खान ने जर्मनी में रोती हुई फैन को गले लगाकर कराया चुप, लड़की ने बताई मुलाकात की बात, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahrukh khan hugges a female fan in germany, video goes viral of the girl

शाहरुख खान ने जर्मनी में रोती हुई फैन को गले लगाकर कराया चुप, लड़की ने बताई मुलाकात की बात

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की जर्मनी में अपने सामने देखकर एक फैन रो पड़ी। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे शाहरुख खान ने उन्हें गले लगाया, उनसे बातचीत की। ये पल फैन के लिए बेहद खास था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान ने जर्मनी में रोती हुई फैन को गले लगाकर कराया चुप, लड़की ने बताई मुलाकात की बात

शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं। इनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखी गई है। किंग खान भी अपने फैंस को निराश नहीं करते, जब भी मौका मिलता है वो फैंस को इम्प्रेस जरूर करते हैं। अब उनकी एक फीमेल फैन ने रोते हुए शाहरुख खान से मुलाकात के बारे में अपने वीडियो में बताया है। दरअसल, शाहरुख इन दिनों जर्मनी में हैं और उनकी इस जर्मनी की फैन ने ही वीडियो शेयर कर अपना अनुभव शेयर किया है।

जर्मनी में शाहरुख खान

शाहरुख खान के एक फैन पेज पर शेयर किए गए वीडियो में, एक फैन रोते हुए शाहरुख खान से अपनी मुलाकात के बारे में बता रही है। वो कहती है, "दोस्तों, हमने कर दिखाया, आपको विश्वास नहीं होगा कि यह कैसे हुआ। मैं बस यहां आई और हमने उनके बॉडीगार्ड को बाहर आते देखा और मैं अपने चचेरे भाइयों से कह रही थी, 'दोस्तों, यह उनका बॉडीगार्ड है।' वह पहले से ही कह रहा था, 'तस्वीरें मत लो।' फिर मैंने पूछा, 'प्लीज, हमें सिर्फ एक हग दे दो।' फिर वो आए और उन्होंने मुझे और हम सभी को गले लगाया। उन्होंने देखा कि मैं रो रही थी और तो मेरे सिर पर हाथ रखा और कहा, 'भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे।' उन्होंने हमसे पूछा कि हम कहां से हैं। मैं कसम खाती हूं, वह हमारे साथ थे।" इस वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान को ब्लैक ओवर कोट पहने देखा जा सकता है। उनके साथ मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आ रही हैं।

मेट गाला 2025 में आ सकते हैं नजर

शाहरुख खान के जर्मनी में होने की वजह अभी सामने नहीं आई है। ऐसी भी खबरें हैं कि एक्टर मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो किंग खान एक बार फिर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।