Chhattisgarh medical equipment scam, Rs 500 crore lost due to rigging in tender process छत्तीसगढ़ मेडिकल उपकरण घोटाला: टेंडर प्रक्रिया में धांधली से 500 करोड़ का नुकसान, 6 अरेस्ट, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh medical equipment scam, Rs 500 crore lost due to rigging in tender process

छत्तीसगढ़ मेडिकल उपकरण घोटाला: टेंडर प्रक्रिया में धांधली से 500 करोड़ का नुकसान, 6 अरेस्ट

राज्य की आर्थिक अपराध शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2023 में मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार की जांच करने का दावा किया है। इससे राज्य के खजाने को लगभग 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रितेश मिश्रा, रायपुरTue, 29 April 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ मेडिकल उपकरण घोटाला: टेंडर प्रक्रिया में धांधली से 500 करोड़ का नुकसान, 6 अरेस्ट

छत्तीसगढ़ में मेडिकल उपकरणों की खरीद से जुड़ा बड़ा घोटाला सामने आया है। राज्य की आर्थिक अपराध शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2023 में मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार की जांच करने का दावा किया है। विभाग में तैनात अधिकारियों द्वारा चिकित्सा उपकरणों और इससे जुड़े सामानों की खरीद में भ्रष्टाचार और कथित उल्लंघन से जुड़ी बात सामने आई है। इससे राज्य के खजाने को लगभग 500 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ है।

25 अप्रैल को रायपुर की अदालत में ईओडब्ल्यू द्वारा दायर आरोपपत्र में स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएचएस) और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) की गंभीर खामियों को उजागर किया गया है। इससे राज्य के खजाने को लगभग 500 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:खून से तिलक करो, गोलियों से आरती; पाकिस्तान से बातचीत पर निशिकांत दुबे की दो टूक
ये भी पढ़ें:गुजरात पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 6500 संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ाए, 450 की पुष्टि

एजेंसी ने इन छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इनके नाम- शशांक चोपड़ा, बसंत कुमार कौशिक, किसरौद्र रौतिया, डॉ. अनिल परसाई, कामकलकांत पाटनवार और दीपक बांधे। आरोप पत्र में दावा किया गया है कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे न्यायिक रिमांड पर हैं।

आरोपपत्र में कहा गया है कि न तो सभी सदस्यों के हस्ताक्षर लिए गए और न ही इसमें अपनाई गई प्रक्रिया पारदर्शी थी। इसके बजाय, आरोपी अधिकारियों ने प्रक्रिया में अपनाए गए मानदंडों को दरकिनार करते हुए और समिति से महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई गई। इन बातों से यह भी पता चला है कि सीजीएमएससी द्वारा 2 जून 2023 को 314.81 करोड़ रुपये के खरीद आदेश बिना किसी स्वीकृत बजट या प्रशासनिक अनुमति के जारी किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।