Teachers Organization Demands Marriage Registration Relief for Pre-2010 Unregistered Marriages वर्ष 2010 से पूर्व के विवाह का पंजीकरण नहीं कराने की मांग, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTeachers Organization Demands Marriage Registration Relief for Pre-2010 Unregistered Marriages

वर्ष 2010 से पूर्व के विवाह का पंजीकरण नहीं कराने की मांग

- पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने डीएम को ज्ञापन दियावर्ष 2010 से पूर्व के विवाह का पंजीकरण नहीं कराने की मांगवर्ष 2010 से पूर्व के विवाह का पंजीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 29 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
वर्ष 2010 से पूर्व के विवाह का पंजीकरण नहीं कराने की मांग

चम्पावत। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने वर्ष 2010 से पूर्व हुए विवाह का पंजीकरण नहीं कराने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन सौंपा। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि यूसीसी के प्रावधान के अनुसार 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित शिक्षक, कार्मिक के विवाह पंजीकरण किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में चम्पावत में भी कर्मचारियों के वैवाहिक पंजीकरण किए जा रहे हैं। कहा कि जिले में निर्धारित तिथि से पूर्व हुए विवाह के भी पंजीकरण किए जा रहे हैं। इससे कर्मचारियों और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निर्धारित तिथि के बाद हुए विवाह का पंजीकरण करने और उससे पूर्व वैवाहिक स्थिति वाले कर्मियों को पंजीकरण से मुक्त रखने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राशिसं अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन अध्यक्ष रमेश सिंह देव, प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष कवींद्र सिंह तड़ागी, विनोद कुमार, जिला मंत्री जीवन चंद्र ओली, राशिसं जिला मंत्री इंदुवर जोशी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।