पुलिस ने मध्य प्रदेश से की युवती बरामद
रुड़की, संवाददाता। घर से नाराज होकर लापता युवती को पुलिस ने मध्य प्रदेश से बरामद किया। मंगलवार को पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया।

घर से नाराज होकर लापता युवती को पुलिस ने मध्य प्रदेश से बरामद किया। मंगलवार को पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी सुमित्रा देवी ने 16 अप्रैल को अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि उसकी पुत्री घर से कहीं चली गई है। जो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल पाई। युवती की तलाश को लेकर टीम गठित की गई थी। पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से युवती को मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश से बरामद किया है। पुलिस ने युवती को उसके परिजन को सौंप दी। पुलिस टीम में दरोगा राजीव उनियाल,अजय बिष्ट, पूजारावत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।