प्लॉटिंग के नाम पर 85 लाख की ठगी में केस दर्ज
हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित नितिन जैन ने लैंड डिवाइन डेवलपर्स में 50 लाख रुपये का निवेश किया था, लेकिन कंपनी ने न...

हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में प्लॉटिंग में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता नितिन जैन, निवासी फेस 1 शिवलोक कॉलोनी बीएचईएल ने बताया कि उन्होंने लैंड डिवाइन डेवलपर्स नाम से फर्म में 10 आवासीय प्लॉटों के लिए 50 लाख रुपये का निवेश किया था। इस संबंध में 19 अप्रैल 2023 को एक अनुबंध हुआ था। इसके तहत कंपनी को नौ माह के भीतर 50 लाख के लाभ सहित कुल 85 लाख रुपये लौटाने थे। लेकिन तय समय बीतने के बावजूद उन्हें न तो मूलधन मिला और न ही लाभांश।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।