झमाझम बारिश के बाद न्यूनतम तापमान और घटा
जमशेदपुर में हाल ही में हुई झमाझम बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है, जो 19.6 डिग्री पर पहुँच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो...

जमशेदपुर। इन दिनों से तापमान में लगातार हो रही कमी के बाद सोमवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। 24 घंटा में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री घटकर मंगलवार को 19 पॉइंट 6 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि सुबह से आसमान में धूप भी नजर आने लगा। लेकिन धूप इतनी कड़ी भी नहीं थी कि बहुत परेशानी हो। मौसम विभाग वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है लेकिन एक-दो दिनों के बाद से तापमान में वृद्धि होने लगेगी और एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी। यह भी बताया कि सोमवार को हुई बारिश से किसानों को काफी लाभ हुआ है और वैसे किस जो सब्जी की खेती कर रहे हैं उन्हें अच्छी सिंचाई तो मिल ही गई खेत की मिट्टी भी गीली हो जाने से अगले दो-तीन दिनों तक किसानों को सिंचाई से राहत मिल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।