अभियंता के निलंबन को लेकर कम नहीं हो रहा कर्मियों का आक्रोश
Balrampur News - प्रदर्शन बलरामपुर, संवाददाता। गलत व मनमाने तरीके से अवर अभियंता जय प्रकाश पाल के

प्रदर्शन बलरामपुर, संवाददाता।
गलत व मनमाने तरीके से अवर अभियंता जय प्रकाश पाल के निलंबन से बिजली कर्मियों का आक्रोश दूसरे दिन भी जार रहा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन सत्याग्रह का आयोजन कर रहा है। निलंबन वापस न होने तक संगठन धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गई है।
संगठन अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अवर अभियंता इं. जय प्रकाश पाल विद्युत उपकेंद्र भगवतीगंज का कार्यभार पर तैनात थे। उन्हें विद्युत उपकेंद्र पूरब टोला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। उन्होंने बताया कि विपरीत मौसम एवं परिस्थितियों में मध्य क्षमता के वितरण परिवर्तकों को क्षतिग्रस्त होने के कारण बिना किसी तकनीक जांच के स्थानीय प्रबंधन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। संगठन ने पत्र के माध्यम से इस मामले में विरोध जताया, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। संगठन के लोगों ने बैठक कर सत्याग्रह आंदोलन करने की बात कही थी। इसी को लेकर मंगलवार को भी बिजली कर्मियों को आंदोलन जारी रहा। कहना है कि निस्तारण न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बैठक में उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार गौतम, वीरेंद्र यादव, जय गोविंद गौड़, आरजी पाल, राम सागर, जय प्रकाश पाल, राम चरित्र, सुनील कुमार, अनीश पांडेय, रविन्द्र, प्रियदर्शी तिवारी, नवीन तिवारी, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, दीपक तिवारी, दयाराम सिंह, विजय रंजन, विजय कुमार, रामनरेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।