केनबोना गांव में मनाई गई दानवीर भामाशाह जयंती
जामताड़ा, प्रतिनिधि।प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत केनबोना गांव में मंगलवार को महान देशभक्त और दानवीर भामाशाह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक

केनबोना गांव में मनाई गई दानवीर भामाशाह जयंती जामताड़ा, प्रतिनिधि।
प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत केनबोना गांव में मंगलवार को महान देशभक्त और दानवीर भामाशाह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता चांदो मंडल तथा उपाध्यक्ष कृष्णा साहू ने की। वहीं दानवीर भामाशाह की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। मौके पर बाबा नायक जनकल्याण समिति के संस्थापक दुबराज मंडल, नारी शक्ति की अध्यक्ष आभा आर्या एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भामाशाह की स्मृति में एक चबूतरे का निर्माण भी किया गया। दुबराज मंडल ने भामाशाह के त्याग, देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा की भावना को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। मौके पर पंचानंद शंभू माझी, तपेश मंडल, गणेश मंडल, पुष्पा कुमारी, बुद्धो मंडल, युवा समाजसेवी विनोद मंडल, वीरेन मंडल, सुभाष माझी, मधु रावत, बैजनाथ मंडल, प्रदीप कुमार मंडल, जितेन मंडल, विजय मंडल, अरुण शाह, तापस मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।