बैंक में जमा धनराशि वापस करने की मांग
चम्पावत। चम्पावत निवसी वरिष्ठ नागरिक किशोर पांडेय ने बैंक में जमा धनराशि वापस करबैंक में जमा धनराशि वापस करने की मांगबैंक में जमा धनराशि वापस करने की

चम्पावत। चम्पावत निवासी वरिष्ठ नागरिक किशोर पांडेय ने बैंक में जमा धनराशि वापस करने और बंधक रखी जमीन मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम और डीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा है कि उनकी पत्नी रेनू पांडेय ने एक बैंक से व्यापार ऋण लिया था। लेकिन व्यापार नहीं चलने पर वह बैंक किश्त नहीं दे पाई। जिसके बाद बैंक ने बंधक जमीन को कुर्क कर दिया। बताया कि नीलामी से प्राप्त राशि उनकी पत्नी के बैंक खाते में जमा थी। कुछ समय बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मिलीभगत करते हुए धनराशि वापस ले ली। उन्होंने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और धनराशि वापस दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।