Falaq Naaz Breaks Silence On Rift With Avinash Sachdev Says He Stopped Picking Up My Calls अविनाश सचदेव के साथ अनबन पर फलक नाज बोलीं- मुझसे बोला ब्रेक लेते हैं, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीFalaq Naaz Breaks Silence On Rift With Avinash Sachdev Says He Stopped Picking Up My Calls

अविनाश सचदेव के साथ अनबन पर फलक नाज बोलीं- मुझसे बोला ब्रेक लेते हैं

फलक नाज और अविनाश सचदेव को साथ में बिग बॉस शो में काफी पसंद किया जाता था, लेकिन अब दोनों की दोस्ती खत्म हो गई है। फलक ने बताया कि आखिर दोनों के बीच क्या हुआ।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
अविनाश सचदेव के साथ अनबन पर फलक नाज बोलीं- मुझसे बोला ब्रेक लेते हैं

फलक नाज और अविनाश सचदेव बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आए थे। दोनों का शो में काफी अच्छा बॉन्ड बना था। यहां तक की दोनों के क्लोज बॉन्ड को देखकर सबको लगा कि ये रिलेशनशिप में आ सकते हैं। शो से बाहर आने के बाद अविनाश, फलक के घर भी गए थे खाने में। लेकिन अचानक दोनों की दोस्ती टूट गई। अब फलक ने इस पर अपनी बात रखी है।

क्या हुआ दोनों के बीच

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में फलक ने कहा, 'मुझे अविनाश ने बोला था फलक मुझे लगता है नहीं होगा यार। मम्मी की तबीयत जब खराब हुई थी। उसके बाद वो अपने अलग जोन में चला गया था और उसने कहा कि मुझसे नहीं संभला जाएगा। उन्होंने ऐसा कहा ब्रेक लेते हैं। मुझे समझ नहीं आया कि किस चीज का ब्रेक।'

कॉल उठाना किया बंद

जब उनसे पूछा गया कि अविनाश ने यह सब व्हाट्सएप पर बोला या कॉल पर तो फलक ने कहा कि उन्होंने फेस टू फेस कहा था। मुझे तब समझ नहीं आया कि कैसा ब्रेक। मुझे समझ नहीं आया कि वह कहना क्या चाह रहे थे। इसके बाद उन्होंने मेरी कॉल उठाना शुरू कर दिया।

बता दें कि अविनाश ने फलक के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की थी शो में, लेकिन फलक ने कुछ क्लीयर नहीं कहा था।

साल 2024 में दोनों के फैंस ने नोटिस किया कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अविनाश ने कहा था कि वो बस इंटरनेट एरर है। मेरा अचानक अकाउंट से लॉगआउट हो गया था। ऐसा कुछ नहीं है। लोगों का काम नहीं है कुछ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।