3 बार अल्लाह-हू-अकबर, फायरिंग चालू; पहलगाम हमले का वीडियो बनाने वाले ऋषि के नए खुलासे
ऋषि ने जिपलाइन ऑपरेटर पर आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि उसने तीन बार अल्लाह-हू-अकबर कहा और फायरिंग शुरू हो गई।

पहलगाम हमले के नए वीडियो ने उस खौफनाक मंजर को पूरी तरह साफ कर दिया है। जिपलाइन पर मस्ती में झूमते हुए गुजरात के ऋषि भट्ट मोबाइल में अपने रोमांचकारी पलों को कैद कर रहे थे, लेकिन इसमें आतंकी हमले के वो डरावने दृश्य भी कैद हो गए। ऋषि ने जिपलाइन ऑपरेटर पर आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि उसने तीन बार अल्लाह-हू-अकबर कहा और फायरिंग शुरू हो गई। मस्ती में होने की वजह से उन्हें अहसास नहीं हो पाया था। ऋषि ने बताया कि किस तरह उन्हें हमले का पता चला और फिर कैसे बचकर निकले।
गुजरात के रहने वाले ऋषि भट्ट अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहलगाम के बैसरन घाटी में घूमने गए थे। जब वह जिपलाइन पर थे, नीचे लोग गोलियों का शिकार हो रहे थे। उनका वीडियो वायरल होने के बाद ऋषि ने एएनआई से बातचीत में जिपलाइन ऑपरेटर पर आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मेरे से पहले 9 लोगों ने जिपलाइन किया। लेकिन ऑपरेटर ने कुछ नहीं कहा। जब मैं स्लाइड कर रहा था उसने कहा और फायरिंग शुरू हो गई। इसलिए मुझे उस शख्स पर शक है। उसने तीन बार अल्लाह-हू-अकबर कहा और फायरिंग शुरू हो गई।' ऋषि के नए वीडियो और उनके दावों के बाद जम्मू कश्मीर ने ऑपरेटर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। एएनआई भी उससे पूछताछ करेगी।
तब मुझे हमले का अहसास हुआ
ऋषि ने कहा,'मैंने जब जिपाइलन स्टार्ट की थी तो पहली फायरिंग हो गई थी। लेकिन तब मैं अपनी मस्ती में था तो मुझे पता नहीं चला। 21 सेकेंड के बाद मेरी वीडियो में देख सकते हो कि नीचे 3-4 लोगों को गोलियां लगी हैं। मैंने देखा कि एक काली टीशर्ट वाले को गोली लगी और वह गिर गया। तब मुझे अहसास हुआ कि यहां आतंकवादी हमला जैसा कुछ हुआ है।'
'मेरी पत्नी दौड़ती चिल्लाती आई, मैं कूदकर भागा'
ऋषि ने कहा, 'मैं जिपलाइन एंड पॉइंट पर पहुंचा तो मेरी पत्नी दौड़ती आ रही थी कि मेरे सामने दो लोगों को मार डाला। मैं वहीं स्टॉप करके कूद गया और लड़के को लेकर भागना शुरू कर दिया। एक जगह 2-3 लोग छिपे हुए थे हम भी छिप गए। करीब 10 मिनट बाद फायरिंग कम हुई तो हमने वहां से भागना शुरू किया। हमने देखा कि दूसरी जगहों से भी लोग भागने लगे। हम भागे तो सबको लगा कि अब भागना सेफ है।'
गोलीबारी रुकने के बाद भागने लगे लोग, तब 6-7 को मारा
ऋषि ने कहा कि उनके साथ और भी लोग भागने लगे और तब फायरिंग एक बार फिर शुरू हो गई। उन्होंने कहा, '50-60 लोग भाग रहे थे। भागते हुए 6-7 लोगों को गोलियां लग गई। हमारे सामने कुल 16-17 लोगों को गोलियां लगीं। जब हम सिक्यॉरिटी गेट पर पहुंचे तो देखा कि सिक्यॉरिटी वालों को भी मार दिया है। लोकल पब्लिक भाग गई है। हमें पता भी नहीं था कि किधर भागना है। हमें पता नहीं था कि किधर भागना है। जिधर सब लोग भाग रहे थे उधर हम भी भाग गए। 500 मीटर नीचे हमें सेना के जवान मिले। उन्होंने पर्यटकों को कवर कर लिया।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।