call a special session of Parliament on Pahalgam mallikarjun kharge to pm modi पहलगाम हमले पर बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र, कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newscall a special session of Parliament on Pahalgam mallikarjun kharge to pm modi

पहलगाम हमले पर बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र, कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मंजबूत इच्छाशक्ति को पेश करना जरूरी है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र, कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हालात के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति को संस्त में प्रस्तुत किया जा सके।ृ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस पत्र को साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने की सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने के लिए संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।’

खरगे ने पत्र में कहा, ‘इस समय एकता और एकजुटता जरूरी है और ऐसे में विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए। यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक मजबूत अभिव्यक्ति होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा।’

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान जिस तरह से पेश आ रहा है, पूरी दुनिया उसकी आलोचना कर रही है। अमेरिका समेत कई देशों ने पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर कड़ी निंदा की है। वहीं हार्वर्ड के छात्रो ने ट्रंप प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री समते उनके सभी अधिकारियों को अमेरिका दौरे का वीजा ही रद्द कर दिया जाए। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले का जवाब गुलमर्ग घूमकर दे रहे टूरिस्ट, सरकार ने की सुरक्षा की समीक्षा
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करें, पहलगाम पर हार्वर्ड के छात्रों ने खोला मोर्चा

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का लगातार पांचवीं रात उल्लंघन किया और इस उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाकर गोलीबारी की। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह लगातार पांचवीं रात थी जब पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।