revoke Pakistanis visas Harvard students wrote a letter to the US Secretary of State पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दें, पहलगाम हमले पर हार्वर्ड के छात्रों ने खोला मोर्चा, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsrevoke Pakistanis visas Harvard students wrote a letter to the US Secretary of State

पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दें, पहलगाम हमले पर हार्वर्ड के छात्रों ने खोला मोर्चा

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विदेश मंत्री मार्को रूबियो को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि हाल ही में होने जा रही पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस के लिए आने वाले पाकिस्तानी आधिकारियों का वीजा रद्द कर दिया जाए।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दें, पहलगाम हमले पर हार्वर्ड के छात्रों ने खोला मोर्चा

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जिस तरह से आतंकवाद का समर्थन करता नजर आ रहा है उससे पूरी दुनिया की ही आंखें खुल गई हैं। दुनियाभर के तमाम देशों ने पाकिस्तान के रुख की निंदा की है। वहीं अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो को पत्र लिखकर कहा है कि पाकिस्तानी अधिकारियों को अमेरिका में एंट्री ही ना दी जाए। छात्रों ने अपने पत्र में कहा है कि हाल ही में होने जा रही पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब समेत कई अधिकारी शामिल होने वाले हैं। आतंकवाद का समर्थन करने के लिए उन्हें अमेरिका में एंट्री नहीं देनी चाहिए।

पत्र में छात्रों ने कहा, हार्वर्ड केनेडी स्कूल के छात्र पहलगाम में हुए नरसंहार से बहुत आहत हैं। पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने जिस तरह से हिंदुओं का कत्ल किया है वह धर्म ही नहीं बल्कि मानवता पर हमला है। लोगों ने स्पष्ट किया है कि आतंकियों ने लोगों से धार्मिक पहचान पूछी थी। इसके अलावा उन्होंने कलमा सुनाने को कहा और फिर उनकी हत्या कर दी।

पत्र में कहा गया, यह और भी चिंता की बाद है कि पाकिस्तान के नेता कश्मीरी घुसपैठियों और आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं। वे लश्कर का समर्थन कर रहे हैं। पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने तो भारत को धमकी तक दे डाली। वहीं पाकिस्तान के कई अधइकारी पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल होने के लिए हार्वर्ड आने वाले हैं। इसमें वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब भी शामिल हैं। ऐसे में हम आपसे निवेदन करते हैं कि पाकिस्तानी अधिकारियों का वीजा रद्द कर दिया जाए। अमेरिका को ऐसे लोगों का स्वागत बिल्कुल नहीं करना चाहिए जो कि आम लोगों की हत्या का समर्थन करते हैं।

छात्रों ने कहा, हमें विश्वास है कि आपने हमेशा ही मानवाधिकार को तवज्जो दी है। ऐसे में आप हमारे निवेदन को स्वीकार करेंगे। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अचानक हमला कर दिया था। आतंकियों ने लोगों की धार्मिक पहचान पता करने के बाद कम से कम 26 लोगों को मार दिया। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला ले लिया।