नाबालिग लड़की ने मां के खिलाफ दर्ज करवाया केस, बोली- प्रेमी के लिए पिता को मारा अब हमें खतरा
यूपी के बागपत में दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने अपनी ही मां पर पिता का गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। किशोरी ने मां के पड़ोसी के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मां व उसके प्रेमी से अपनी व भाई बहन की जान को खतरा भी बताया है।

यूपी के बागपत में दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने अपनी ही मां पर पिता का गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। किशोरी ने मां के पड़ोसी के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मां व उसके प्रेमी से अपनी व भाई बहन की जान को खतरा भी बताया है। किशोरी ने अपनी जान को खतरा देखते हुए पुलिस में अपनी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार थाने पहुंची किशोरी का आरोप है कि उसकी मां का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसकी मां आए दिन उसके वह उसके छोटे भाई बहन के साथ मारपीट करती है तथा उस पर भी युवक से संबंध बनाने का दबाव बनाना चाहती है। इस बात का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करती है। आरोप है कि उसकी मां ने ही उसके पिता को गला दबा कर मार दिया था। इसी कारण वह अपने चाचा के पास रह रही है। उसने अपनी मां एवं गांव के ही युवक से अपने एवं बहन भाई की जान का खतरा बता कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लड़की का कहना है कि पहले मां ने पिता को मारा और अब उसे और उसके भाई-बहन की भी जान को खतरा है। लड़की पिता की मौत के बाद से अपनी मां के पास नहीं बल्कि अपने चाचा के घर में रहती है। उसकी मां उसे घर बुलाकर अपने प्रेमी से संबंध बनाने को मजबूर करना चाहती है। लड़की ने पुलिस से मदद की मांग की है।