haryana dsp ne bjp leader manish singla se mangi mafi video viral माफी मांगता हूं; भाजपा नेता को नहीं पहचाना तो DSP से कराई क्षमा याचना, वीडियो वायरल, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़haryana dsp ne bjp leader manish singla se mangi mafi video viral

माफी मांगता हूं; भाजपा नेता को नहीं पहचाना तो DSP से कराई क्षमा याचना, वीडियो वायरल

स्थानीय भाजपा नेता मनीष सिंगला भी मौजूद थे और वह मुख्यमंत्री के मंच की ओर बढ़ने लगे। तभी वहां मौके पर मौजूद डीएसपी जितेंदर राणा ने उन्हें रोक दिया। इस छोटी सी बात को नेताजी ने अपने अपमान के तौर पर लिया और सार्वजनिक माफी के बाद ही मुद्दा खत्म हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Tue, 29 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
माफी मांगता हूं; भाजपा नेता को नहीं पहचाना तो DSP से कराई क्षमा याचना, वीडियो वायरल

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में भाजपा नेता को मंच पर जाने से रोकना डीएसपी जितेंदर राणा को इतना भारी पड़ गया कि उनसे नेताजी ने माफी मंगवा ली। यही नहीं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह की सार्वजनिक माफी एक पुलिस अधिकारी से मंगवाने की आलोचना हो रही है। वाकया यह था कि हरियाणा के सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी का एक कार्य़क्रम था। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता मनीष सिंगला भी मौजूद थे और वह मुख्यमंत्री के मंच की ओर बढ़ने लगे। तभी वहां मौके पर मौजूद डीएसपी जितेंदर राणा ने उन्हें रोक दिया। इस छोटी सी बात को नेताजी ने अपने अपमान के तौर पर लिया और सार्वजनिक माफी के बाद ही मुद्दा खत्म हुआ।

मनीष सिंगला ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे हैं। वह सिरसा के बड़े कारोबारियों में गिने जाते हैं। इसके अलावा हरियाणा भाजपा की राज्य कार्यकारिणी के भी वह सदस्य हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें डीएसपी जितेंदर राणा माफी वाला लेटर पढ़ते देखे-सुने जा रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मैं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के संदर्भ में बताना चाहूंगा। मैं सीएम की सुरक्षा प्रोटोकॉल में था। सिरसा में कार्यक्रम था और मनीष सिंघल जब मंच पर पहुंचे तो मैंने उन्हें अन्य लोगों के साथ ही वापस जाने को कहा। मैं उन्हें पहचान नहीं सका था। मेरा उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। यदि मेरे इस कार्य से मनीष जी को ठेस पहुंची है तो मैं उनसे क्षमा व्यक्त करता हूं। मैं पूर्व राज्यपाल और उनके पूरे परिवार का मान सम्मान करता हूं।’

इसके बाद बारी मनीष सिंगला की थी। इसी वीडियो में वह कहते हैं कि जितेंदर राणा जी की क्षमा याचना से मैं संतुष्ट हूं। अब मुझे उनसे कोई गिला-शिकवा नहीं है। मेरी उनसे पहले कोई मुलाकात नहीं थी। इसलिए शायद वह मुझे पहचानते नहीं थे और उन्होंने मुझे रोका था। अब जब उन्होंने माफी मांग ली है तो मेरी कोई शिकायत नहीं है। दरअसल मनीष सिंगला को मंच पर जाने से पुलिस अधिकारी ने रोका था तो इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसे मनीष ने अपनी बेइज्जती के तौर पर देखा और फिर उसी सोशल मीडिया पर अधिकारी के माफी मांगने का वीडियो जारी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।