many offers on buying gold on akshaya tritiya see who is offering what and how अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी पर ऑफर्स की भरमार, देखें कौन और क्या दे रहा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़many offers on buying gold on akshaya tritiya see who is offering what and how

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी पर ऑफर्स की भरमार, देखें कौन और क्या दे रहा

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों और ब्रांड्स ने सोने की खरीदारी और अन्य उत्पादों पर आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। आइए देखें अक्षय तृतीया की खरीदारी पर कौन, कितना और क्या ऑफर दे रहा है....

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी पर ऑफर्स की भरमार, देखें कौन और क्या दे रहा

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन लोग सोने से लेकर गाड़ियों की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों और ब्रांड्स ने सोने की खरीदारी और अन्य उत्पादों पर आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। आइए देखें अक्षय तृतीया की खरीदारी पर कौन, कितना और क्या ऑफर दे रहा है....

1. डिजिटल गोल्ड ऑफर्स

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज : कंपनी ₹1,000–₹9,999 की खरीद पर 1% अतिरिक्त सोना दे रही है। वहीं, ₹10,000 से अधिक की खरीद पर 2% अतिरिक्त सोना ऑफर कर रही है कंपनी अधिकतम 10 बार तक ऑफर का लाभ और कुल ₹21,000 तक मुफ्त सोना दे रही है। यह ऑफर 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक है।

PhonePe और Paytm के ऑफर

फोनपे ₹2,000 से अधिक की की एकमुश्त डिजिटल गोल्ड खरीद पर 1% कैशबैक (अधिकतम ₹2,000)दे रहा है। जबकि, पेटीएम ₹500 से अधिक की खरीद पर 5% रिवॉर्ड पॉइंट और ₹9 रुपये प्रति दिन से गोल्ड एसआईपी विकल्प दे रहा है।

1.5 करोड़ भारतीयों में डिजिटल सोना खरीदने की होड़

बता दें पिछले छह महीनों में लगभग 1.5 करोड़ भारतीय डिजिटल सोना खरीदने की होड़ में शामिल हुए हैं, क्योंकि सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम (या 1 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम) के करीब पहुंच गई हैं, ऐसा सेफगोल्ड के संस्थापक गौरव माथुर कहते हैं। सेफगोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को 24x7 छोटे आकार में सोना खरीदने, बेचने और प्राप्त करने की अनुमति देता है।

2. ज्वैलरी ब्रांड्स के ऑफर्स

तनिष्क : मेकिंग चार्ज पर 20% छूट और ₹50,000–₹8 लाख की खरीद पर 5–20% डिस्काउंट। अवधि: 19 से 30 अप्रैल 2025। रिलायंस ज्वेल्स : मेकिंग चार्ज पर 25% छूट और डायमंड ज्वेलरी पर 30% छूट। अवधि: 24 अप्रैल से 5 मई 2025।

मालाबार गोल्ड : मेकिंग चार्ज पर 25% छूट और एडवांस बुकिंग पर चांदी का सिक्का गिफ्ट।

कल्याण ज्वैलर्स : मेकिंग चार्ज पर 50% छूट और पुराने सोने के एक्सचेंज पर पूरी वैल्यू।

सेन्को गोल्ड : सोने की कीमत पर ₹350/ग्राम छूट और मेकिंग चार्ज पर 30% डिस्काउंट।

पीसी चंद्रा ज्वेलर्स : सोने पर ₹200/ग्राम छूट और हीरे के आभूषणों पर 10% डिस्काउंट।

ऐश्प्रा: सोने के गहनों पर मेकिंग चार्ज में 25 पर्सेंट तक की छूट। डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर डायमंड वैल्यू पर 25 फ़ीसदी तक की छूट व ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज पर 100 फीसदी एक्सचेंज वैल्यू। इसके अलावा एसबीआई कार्ड पर 4000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट।

ये भी पढ़ें:27000 रुपये सस्ता हो सकता है सोना, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना कितना शुभ
ये भी पढ़ें:10 साल में अक्षय तृतीया पर सोने ने दिया 200% मुनाफा, आगे क्या होगा?

3. बैंक और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स

SBI क्रेडिट कार्ड

तनिष्क: ₹80,000+ खरीद पर ₹4,000 छूट।

मालाबार गोल्ड: ₹50,000+ खरीद पर ₹2,500 कैशबैक।

रिलायंस ज्वेल्स: ₹25,000+ खरीद पर 5% कैशबैक (अधिकतम ₹2,500)।

अवधि: 24–30 अप्रैल 2025।

4. इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण

फ्रिज/एसी: 5–22.5% कैशबैक, 20 साल तक की वारंटी, और गिफ्ट्स।

एलईडी टीवी: 43–55 इंच की स्क्रीन पर विशेष डिस्काउंट।

डिस्क्लेमर: अधिकांश ऑफर्स की अवधि 30 अप्रैल तक सीमित है। कुछ ऑफर्स में शर्तें लागू हो सकती हैं, जैसे PAN वेरिफिकेशन या एकमुश्त खरीदारी। सटीक जानकारी के लिए संबंधित ब्रांड की वेबसाइट या ऐप चेक करें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।