Navratna company Mazagon Dock Shipbuilders turned 1 lakh rupee into more than 33 lakh rupee in less than 5 year 1 लाख रुपये के बनाए 33 लाख रुपये, नवरत्न कंपनी ने 5 साल से कम में किया मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna company Mazagon Dock Shipbuilders turned 1 lakh rupee into more than 33 lakh rupee in less than 5 year

1 लाख रुपये के बनाए 33 लाख रुपये, नवरत्न कंपनी ने 5 साल से कम में किया मालामाल

नवरत्न कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले 5 साल से कम में 3216% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 1 लाख रुपये के निवेश को 33 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
1 लाख रुपये के बनाए 33 लाख रुपये, नवरत्न कंपनी ने 5 साल से कम में किया मालामाल

नवरत्न कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने पांच साल से भी कम में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पांच साल से कम में 1 लाख रुपये के निवेशकों को 33 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर इस अवधि में 84 रुपये से बढ़कर 2700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2929.98 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1046 रुपये है।

1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 33 लाख रुपये से ज्यादा
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले पांच साल से कम में 3216 पर्सेंट उछल गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 84.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2025 को BSE में 2787.10 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 16 अक्टूबर 2020 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 33.16 लाख रुपये होती। शिपिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप 1,12,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड को नहीं जोड़ा है।

ये भी पढ़ें:रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान, सीमेंट कंपनी को हुआ है 2482 करोड़ रुपये का मुनाफा

3 साल में शेयरों में 1753% की तूफानी तेजी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले तीन साल में 1753 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। नवरत्न कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2022 को 150.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2025 को 2787.10 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले दो साल की बात करें तो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 639 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर करीब 135 पर्सेंट उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:93% से ज्यादा लुढ़का यह शेयर, 1 महीने में 53% टूटा, बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स अपने शेयरों का भी बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटा है। नवरत्न कंपनी ने दिसंबर 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।