Gensol Engineering Share dropped over 93 Percent from record High hits lower Circuit for 13th day 93% से ज्यादा लुढ़क गया यह शेयर, महीने भर में 53% टूटा, कंपनी बांट चुकी है 2 बार बोनस शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Share dropped over 93 Percent from record High hits lower Circuit for 13th day

93% से ज्यादा लुढ़क गया यह शेयर, महीने भर में 53% टूटा, कंपनी बांट चुकी है 2 बार बोनस शेयर

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 93% से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 16 फरवरी 2024 को 1281.70 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 28 अप्रैल 2025 को 86.50 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
93% से ज्यादा लुढ़क गया यह शेयर, महीने भर में 53% टूटा, कंपनी बांट चुकी है 2 बार बोनस शेयर

कभी मल्टीबैगर रही जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 86.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार 13वें दिन लोअर सर्किट पर रहे हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 47 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, रिकॉर्ड लेवल से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 93 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 53% लुढ़क गए हैं।

रिकॉर्ड लेवल से 93% से अधिक टूट गए जेनसोल के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 93 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 16 फरवरी 2024 को 1281.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2025 को 86.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। 52 हफ्ते के हाई लेवल से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 92 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 88.28% टूट गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1125.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 86.50 रुपये है।

ये भी पढ़ें:दहाड़ रहे डिफेंस कंपनियों के शेयर, HAL से लेकर मझगांव तक सबमें तूफानी तेजी

दो बार बोनस शेयर भी बांट चुकी है कंपनी
जेनसोल इंजीनियरिंग हाल के कुछ सालों में अपने शेयरधारकों को दो बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। इससे पहले, कंपनी ने अपने निवेशकों को 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।

ये भी पढ़ें:80% से ज्यादा घटा मुनाफा, फिर भी रॉकेट बने RBL बैंक के शेयर, इस वजह से आई तेजी

रेगुलेटरी एक्शन का सामना कर रहे कंपनी के प्रमोटर
जेनसोल इंजीनियरिंग और ब्लूस्मार्ट के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के लिए दिए गए लोन मनी के डायवर्जन को लेकर रेगुलेटरी एक्शन का सामना कर रहे हैं। बाजार नियामक संस्था सेबी ने जग्गी बंधुओं पर कैपिटल मार्केट बैन भी लगाया हुआ है। साथ ही, लिस्टेड कंपनियों में पोजिशंस होल्ड करने पर भी रोक है। नियामक संस्था सेबी को शेयर प्राइस में हेरफेर और जेनसोल इंजीनियरिंग से फंड्स के डायवर्जन को लेकर जून 2024 में एक शिकायत मिली थी, इसके बाद सेबी ने इसकी जांच शुरू की।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।