Tata Motors Workers Union Elects Shashibhushan Prasad as New President शशिभूषण प्रसाद बने टाटा मोटर्स यूनियन के नए अध्यक्ष, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Workers Union Elects Shashibhushan Prasad as New President

शशिभूषण प्रसाद बने टाटा मोटर्स यूनियन के नए अध्यक्ष

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में शशिभूषण प्रसाद को अध्यक्ष चुना गया। महामंत्री आरके सिंह ने उन्हें नामित किया, जो ट्रेड यूनियन राजनीति में गुमनाम थे। नीरज झा ने कमेटी मेंबर के चुनाव में जीत हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
शशिभूषण प्रसाद बने टाटा मोटर्स यूनियन के नए अध्यक्ष

जमशेदपुर।टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में महामंत्री आरके सिंह ने सबको चौंकाते हुए ऐसे प्रत्याशी को अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित किया, जो शहर के ट्रेड यूनियन की राजनीति में गुमनाम थे। प्लांट थ्री के एलपी लाइन से लगातार तीसरी बार चुने गए सामान्य कमेटी मेंबर शशिभूषण प्रसाद उर्फ करजू को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष पद को लेकर टाटा मोटर्स यूनियन के कई बड़े चेहरे के नाम चर्चा में थे, लेकिन आरके सिंह ने शशिभूषण प्रसाद का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसे सर्वसम्मति से चुन लिया गया। वहीं, कमेटी मेंबर के एक सीट के लिए हुए चुनाव में नीरज झा विजयी हुए। अध्यक्ष चुने जाने के बाद भव्य जुलूस भी निकाला गया। सोमवार को यूनियन की कमेटी मीटिंग में शशिभूषण प्रसाद को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया, जबकि फाउंड्री डिवीजन में एक सीट पर हुए उपचुनाव में नीरज कुमार झा कमेटी मेंबर चुने गए। कमेटी मेंबर के एक सीट के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 138 मतदाताओं में से 133 ने मतदान किया। नीरज कुमार झा को सर्वाधिक 57 मत मिले। एके कपाई को 39 मत, अजय कुमार को 24, अरविंद कुमार तिवारी को 7 मत तथा अमरित को 6 मत प्राप्त हुए। चुनाव पर्यवेक्षक ई सतीश कुमार तथा मुख्य चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई समेत चुनाव संचालन समिति के सदस्यों की देखरेख में मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक फाउंड्री डिवीजन में चला। मतदान के बाद चुनाव संचालन समिति के देखरेख में मतगणना हुआ। मतगणना के समय पांचों उम्मीदवार मौजूद थे।

ओल्ड कैंटीन परिसर में हुई कार्यकारिणी की बैठक

सोमवार शाम पांच बजे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी बैठक ओल्ड कैंटीन परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता बीके शर्मा व संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। एचएस सैनी ने रिक्त अध्यक्ष पद भरने का प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष रखा। सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने एकमत से महामंत्री को अध्यक्ष के नाम मनोनीत करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। महामंत्री आरके सिंह यूनियन पदाधिकारियों के संग विचार-विमर्श कर अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। कार्यकारिणी की बैठक में अनिल शर्मा, एचएस सैनी, प्रवीण सिंह, अजय भगत ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मारे गये पर्यटकों एवं विगत दिन निधन हुए कर्मी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया।

कोट

नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद और कमेटी मेंबर नीरज कुमार झा के साथ चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद और बधाई। प्रबंधन को भी चुनाव कराने में आवश्यक सहयोग के लिए धन्यवाद। नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ पूरी यूनियन प्रबंधन से मिलकर कर्मचारियों के हितों के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

आरके सिंह, महामंत्री, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।