Timken Workers Union Holds Introduction Meeting with Management in Jamshedpur टिमकेन यूनियन ने प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने का लिया संकल्प, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTimken Workers Union Holds Introduction Meeting with Management in Jamshedpur

टिमकेन यूनियन ने प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने का लिया संकल्प

जमशेदपुर में टिमकेन वर्कर्स यूनियन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों और प्रबंधन की बैठक हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष आस्तिक महतो और अन्य पदाधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
टिमकेन यूनियन ने प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने का लिया संकल्प

जमशेदपुर।टिमकेन वर्कर्स यूनियन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों और कंपनी प्रबंधन की इंट्रोडक्शन मीटिंग सोमवार को कंपनी परिसर में हुई। इसमें यूनियन नेताओं और प्रबंधन के बीच परिचय हुआ। इस दौरान आपस में मिल-जुलकर काम करने का संकल्प लिया गया।बैठक के बाद यूनियन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव, डिप्टी प्रेसिडेंट अनिल पांडे, रविंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार राय, पवन शर्मा, शुभाशीष प्रधान, सहायक सचिव कमलेश यादव, आरके वर्मा, अरुण कुमार, बबलू कर्मकार, कोषाध्यक्ष अजय भोतिका और कमेटी मेंबरों ने जीत के बाद प्लांट के विभिन्न डिपार्टमेंट के कर्मचारियों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और धन्यवाद भी दिया। प्रबंधन की ओर से सीनियर जेनरल मैनेजर राजीव शाश्वत, एजीएम दिनेश सिंह, प्रोडक्शन हिमांशु मिश्रा आदि इस बैठक में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।