Ancient Ashtadhatu Idol Discovered During Excavation in Ram Janaki Math Bihar रामजानकी मठ में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की मूर्ति, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAncient Ashtadhatu Idol Discovered During Excavation in Ram Janaki Math Bihar

रामजानकी मठ में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की मूर्ति

मीनापुर के कस्बा गांव स्थित रामजानकी मठ में खुदाई के दौरान अष्टधातु की एक मूर्ति मिली। मूर्ति की पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। मठ का जीर्णोद्धार चल रहा है और मजदूरों ने खुदाई के दौरान मूर्ति को ढूंढा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
रामजानकी मठ में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की मूर्ति

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के कस्बा गांव स्थित रामजानकी मठ में खुदाई के दौरान मंगलवार को अष्टधातु की एक मूर्ति मिली। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। उनके बीच कई तरह की चर्चाएं होने लगी। बाद में मूर्ति को मठ में रखकर उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई।

कस्बा गांव स्थित करीब 200 साल पुराने रामजानकी मठ का पिछले एक साल से जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। मठ के सेवइत और वार्ड सदस्य बिन्दा साह ने बताया कि मठ की राशि और स्थानीय लोगों की मदद से कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य मंदिर को तोड़ने के लिए मजदूर काम पर लगे थे। कुदाल से करीब पांच फीट की खुदाई करने पर जमीन में दबी अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई। स्थानीय मुखिया प्रियंका कुमारी के पति पंकज किशोर पप्पू ने बताया कि मूर्ति अष्टधातु की है। लेकिन, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मूर्ति किस देवता की है।

उधर, थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार और अंचलाधिकारी कुणाल कुमार गौरव ने मूर्ति मिलने की बात पर अनभिज्ञता प्रकट करते हुए जांच कराने की बात कही है। वहीं, मंदिर के महंथ किशोरी दास, सुखी दास और मौजेलाल दास ने पूजा-अर्चना करके मूर्ति को मंदिर में सुरक्षित रख दिया है। मूर्ति को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।