नकबजनी और टप्पेबाजी में शामिल मुरादाबाद के दो शातिर गिरफ्तार
Banda News - फोटो- नकबजनी और टप्पेबाजी में शामिल मुरादाबाद के दो शातिर गिरफ्तारनकबजनी और टप्पेबाजी में शामिल मुरादाबाद के दो शातिर गिरफ्तारनकबजनी और टप्पेबाजी में

बांदा, संवाददाता। नरैनी क्षेत्र में एक माह में दो वारदातें पहली नकबजनी कर चोरी और दूसरी टप्पेबाजी को मुरादाबाद के शातिरों ने अनजाम दिया था। नरैनी पुलिस ने दोनों शातिरों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोतवाली क्षेत्र के गढ़ा गांव निवासी नत्थू प्रसाद पुत्र कमतू के घर की दीवार 26 मार्च की रात की तोड़कर बदामश जेवरात और 10 हजार रुपये नकद उठा ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर नरैनी कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। चोरी में शामिल बदमाशों ने एक माह बाद 27 अप्रैल को क्षेत्र में टप्पेबाजी की वारदात को अनजाम दिया। मध्यप्रदेश में जनपद पन्ना के पहाड़ी खेड़ा निवासी शकुंतला सोनकर अपनी देवरानी के साथ नरैनी कस्बे आईं थी। अतर्रा मार्ग पर खड़ी अप्पे में ऊपर बैग रखकर बैठ गई। गाड़ी कुछ दूरी तक चलने के बाद शकुंतला ने बैग को नीचे उतार लिया। खोलकर देखा तो बैग से सोने का हार गायब था। घटना नरैनी कस्बे से भवई गांव के बीच घटित हुई। पीड़िता ने नरैनी कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। नरैनी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर जनपद मुरादाबाद में थानाक्षेत्र भोजपुर के मोहल्ला शाहपुर निवासी मोहम्मद साजिद पुत्र साहिद हुसैन और मोहम्मद यासीन उर्फ गनिया पुत्र कलुवा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने दोनों वारदातें कबूल कीं। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक हार और ▪️चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 4050 रुपए बरामद किए। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।