बकाया वसूल कर ही जच्चा-बच्चा को किया डिस्चार्ज
Gorakhpur News - भटहट के एक निजी अस्पताल पर आरोप है कि उसने एक प्रसूता से जबरन पैसे वसूले। अल्ट्रासाउंड के बाद आशा कार्यकत्री ने 15 हजार रुपये में सीजेरियन कराने का वादा किया, लेकिन अस्पताल संचालक ने 31 हजार रुपये ले...

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल संचालक पर संवेदनहीनता और जबरन रुपये वसूलने का आरोप लगा है। अतरौलिया निवासी राजू की पत्नी का 25 अप्रैल को अल्ट्रासाउंड कराने के बाद आशा कार्यकत्री ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिजनों के अनुसार, आशा कार्यकत्री ने बताया कि यहां 15 हजार रुपये में सीजेरियन हो जाएगा। इस पर परिजन तैयार हो गए। उधर, सीजेरियन के बाद निजी अस्पताल संचालक ने वसूली शुरू कर दी। आरोप है कि उसने तीन बार में 31 हजार रुपये ले लिए। सोमवार को डिस्चार्ज करने के लिए संचालक ने 20 हजार रुपये और देने की मांग की। इसके बाद प्रसूता की सास ने भटहट सीएचसी पहुंच कर शिकायत की। कोई सहायता नहीं मिलने पर कर्ज लेकर 20 हजार रुपए का इंतजाम किया।
प्रसूता की सास शारदा देवी मंगलवार को आशा कार्यकत्री एवं निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र सीएचसी अधीक्षक को दिया है। आरोप लगाया है कि आशा कार्यकत्री गुमराह करके निजी अस्पताल में ले गई। साथ ही डॉक्टर पर मरीज व उसके परिजनों के साथ बदसलूकी भी करने का आरोप लगा है। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि आशा कार्यकत्री और निजी अस्पताल के खिलाफ जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।