Village Education Committee Formed in Sonaposi to Enhance Learning ग्राम विकास शिक्षा समिति गठित, विजय बने अध्यक्ष, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsVillage Education Committee Formed in Sonaposi to Enhance Learning

ग्राम विकास शिक्षा समिति गठित, विजय बने अध्यक्ष

चाईबासा के झींकपानी प्रखंड के सोनापोसी गांव में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम विकास शिक्षा समिति का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 30 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम विकास शिक्षा समिति गठित, विजय बने अध्यक्ष

चाईबासा। झींकपानी प्रखंड के सोनापोसी गांव में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण मुंडा राम बुड़ीऊली कि अध्यक्षता एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इस पर जोर दिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से ग्राम विकास शिक्षा समिति का गठन किया गया। समिति का उद्देश्य गांव के विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की निगरानी और मूल्यांकन करना है। विजय गोप को समिति का अध्यक्ष, हरिश बुड़ीऊली को सचिव और कृष्णा बुड़ीऊली को उपाध्यक्ष बनाया गया है। समिति के संरक्षक राम बुड़ीऊली बनाये गये, जबकि चिंटू बुड़ीऊली, प्रभात बुड़ीऊली और रामनाथ टोपनो को सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में विधालय शिक्षक की कमी पर चिन्ता व्यक्त की गई कि सोनापोसी के प्राथमिक विद्यालय में 88 बच्चों पर केवल एक शिक्षिका कार्यरत हैं, जिससे बच्चों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि गांव के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को विद्यालय में पढ़ाने के लिए बहाल किया जाए। इन युवाओं के मानदेय की व्यवस्था ग्रामवासी मिलकर करेंगे, जिसमें प्रत्येक अभिभावक 50 रुपये प्रति बच्चा सहयोग राशि देंगे। इसके अतिरिक्त गांव के नौकरीपेशा और व्यवसायी वर्ग से भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संदर्भ में उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया जाएगा, ताकि आगे की प्रक्रिया में प्रशासन का भी सहयोग मिल सके। बैठक में प्रियंका बुड़ीऊली, पिंकी देवी, मीना केशरी, सुस्मिता,विजय गोप, हरीश बुड़ीऊली, कृष्णा बुड़ीऊली, दशमा बुड़ीऊली, चिंटू बुड़ीऊली, रामनाथ टोपनो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।