नियोजन मेला में 1192 अभ्यर्थी हुए शामिल, 706 को मिला ऑफर लेटर
मुजफ्फरपुर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित एकदिवसीय नियोजन मेला में 25 नियोजकों ने भाग लिया। 1192 बायोडाटा प्राप्त हुए, जिसमें से 910 को शॉर्टलिस्ट किया गया और 706 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय मुजफ्फरपुर द्वारा राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी में जिला स्तरीय एकदिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला में कुल 25 नियोजकों ने भाग लिया। कुल 1192 बायोडाटा आये। 910 को शॉर्ट लिस्टेड किया गया। 706 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया।
मेले में कंपनियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगा रखे थे। इसके जरिये सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा था। नियोजन मेला का उद्घाटन उपनिदेशक नियोजन तिरहुत प्रमंडल अश्वजीत कुमार परासर, उप श्रमायुक्त तिरहुत प्रमंडल नीरज नयन, मुख्य कारखाना निरीक्षक मुजफ्फरपुर अनिल कुमार, श्रम अधीक्षक अजय कुमार, नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ, सभापति कांटी नगर परिषद दिलीप कुमार एवं प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय कांटी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सभी जिला कौशल प्रबंधक, नियोजनालय के सभी कर्मी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।