एसपी ट्रैफिक ने एनएच 58 का किया निरीक्षण
Meerut News - मेरठ में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने दिल्ली-दून हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान 23 ब्लॉक स्पॉट चिह्नित किए गए और उनकी समाप्ति के लिए रणनीति पर चर्चा हुई। एनएचआई और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने...

मेरठ। कार्यालय संवाददाता एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने मंगलवार शाम दिल्ली-दून हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएचआई के अफसर भी उनके साथ मौजूद रहे। सभी ने हाईवे पर बने ब्लॉक स्पॉट व उन्हें खत्म किये जाने को लेकर पूर्व में बनाई गई रणनीति पर चर्चा की। करीब दो घंटे एसपी सिटी वहां मौजूद रहे जो जल्द अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे।
हाईवे पर कुल 23 ब्लॉक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हर बार इन स्पॉट का मुद्दा उठाया गया और उनको खत्म करने को लेकर चर्चा हुई। विगत दिनों हुई बैठक में एनएचआई और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले ब्लैक स्पॉट पर चर्चा की गई और उन्हें निराकरण के निर्देश दिए गए। मंगलवार शाम एसपी ट्रैफिक यही देखने के लिए दिल्ली-दून हाईवे पर पहुंच गए। उन्होंने एनएचआई और पीडब्ल्यूडी के अफसरों से उनके कार्यक्षेत्र में मौजूद अवैध कट व ब्लैक स्पॉट को देखा। कई जगह खामियां देखने को मिली। कहीं साइन ऐज नहीं थे तो कहीं भी ऐसे स्थान पर लगाए गए थे, जहां उनका कोई महत्व नहीं था। यू टर्न, धीमी गति, लेन में चलें व प्रमुख स्थानों की दूरियां दर्शाने वाले साइन ऐज गायब थे। एनएचआई व पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने अतिक्रमण जैसे मुद्दे पर चर्चा की, जिसकी रिपोर्ट एसपी ट्रैफिक ने जल्द एसएसपी डा. विपिन ताडा को देखकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया है। करीब दो घंटे वहां निरीक्षण करने के बाद एसपी ट्रैफिक लौट गए। इस मौके पर एआरटीओ राजेश कर्दम, टीआई ललसा पांडेय भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।