लॉन्च से पहले सामने आया Oppo के नए फोन का धांसू लुक, कूलिंग फैन के साथ मिलेगी RGB लाइट oppo k13 turbo hands on image leaked online phone will come with active cooling fan and rgb light, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo k13 turbo hands on image leaked online phone will come with active cooling fan and rgb light

लॉन्च से पहले सामने आया Oppo के नए फोन का धांसू लुक, कूलिंग फैन के साथ मिलेगी RGB लाइट

ओप्पो K13 पिछले हफ्ते मार्केट में लॉन्च हुआ है। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo K13 Turbo है। फोन में कंपनी ऐक्टिव कूलिंग फैन के साथ RGB लाइट ऑफर करने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले सामने आया Oppo के नए फोन का धांसू लुक, कूलिंग फैन के साथ मिलेगी RGB लाइट

ओप्पो ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo K13 को लॉन्च किया है। अब कंपनी इसी सीरीज के एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo K13 Turbo है। यह फोन चीन में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसी बीच आई एक लीक्ड हैंड्स-ऑन इमेज में इस अपकमिंग फोन का रियर लुक दिख गया है। GSMArena की लीक के अनुसार फोन में कंपनी ऐक्टिव कूलिंग फैन के साथ RGB लाइट ऑफर करने वाली है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 पर काम करेगा। फोन के रियर पैनल पर 'Turbo' ब्रैंडिंग भी दी गई है, जो फोन के लुक को गेमर-फोकस्ड बनाता है। इसके अलावा फोन के फीचर्स के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी इस फोन को चीन के बाहर लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में भी पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

Photo: GSM Arena

पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ K13

ओप्पो K13 स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ है। फोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट मिलेगा। फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर खरीदें डिजिटल गोल्ड, 10 रुपये में भी मिलेगा सोना

फोन को पावर देने के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए फोन में IP65 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में 5G, ड्यूस 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।