समय सीमा के बाद लंबित नहीं रहना चाहिए आवेदन
Maharajganj News - महराजगंज में डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यों और राजस्व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण समयसीमा में किया जाए और डाटा...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं राजस्व संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा हुई। राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं/परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा गहन रूप से करते हुए लंबित प्रकरणों को निस्तारित करें। कहा कि कोई भी आवेदन समयसीमा के उपरांत लंबित न रहे।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समयसीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।