Ajay Devgn Reduced Fees For Dhamaal 4 Reveals Bhushan Kumar धमाल 4 के लिए अजय देवगन ने ली कम फीस, भूषण बोले- जब भी साथ में काम करते हैं वह हमेशा..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAjay Devgn Reduced Fees For Dhamaal 4 Reveals Bhushan Kumar

धमाल 4 के लिए अजय देवगन ने ली कम फीस, भूषण बोले- जब भी साथ में काम करते हैं वह हमेशा...

भूषण कुमार जो रेड 2 के प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने बताया कि कैसे अजय देवगन अच्छे एक्टर हैं और कभी उन्होंने किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर के काम में दखलअंदाजी नहीं की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
धमाल 4 के लिए अजय देवगन ने ली कम फीस, भूषण बोले- जब भी साथ में काम करते हैं वह हमेशा...

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड का दूसरा पार्ट है। फिल्म में एक बार फिर अजय, इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं विलेन का किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है। फिल्म को टी सीरीज और पनोरमा स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। अब एक इवेंट के दौरान भूषण ने अजय की तारीफ की और धमाल 4 को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है।

क्यों ले रहे कम फीस

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में भूषण ने कहा, 'हमारा रिलेशनशिप काफी अच्छा है। यह प्रोड्यूसर एक्टर हैं। जब भी हम फिल्म में साथ काम करते हैं। वह आपको हमेशा कम्फर्टेबल फील करवाते हैं। अब जैसे धमाल 4 काफी हाई बजट फिल्म हो रही थी तो उन्होंने कहा कि वह अपनी फीस कम कर देंगे ताकि हम फिल्म बना सकें। यह बाकी एक्टर्स की तरह नहीं हैं और प्रोड्यूसर्स को समझते हैं। वह हमेशा पहली प्रायोरिटी फिल्म को देते हैं।'

अजय के साथ कैसा है रिलेशन

भूषण ने आगे कहा, 'मेरा अजय के साथ लंबा रिलेशन है। हमने तान्हाजी, रेड और दृश्यम फिल्मों में काम किया है। हमारा एसोसिएशन बादशाहो से हुआ था। अब हम धमाल 4 करने वाले हैं। दे दे प्यार दे 2 भी हो रही है। मुझे पता है यह एसोसिएशन आगे कई साल चलता रहेगा। मैंने उनकी कई फिल्मों में म्यूजिक भी दिया है। हम जल्द सन ऑफ सरदार 2 का भी म्यूजिक रिलीज करने वाले हैं।'

वहीं पनोरमा स्टूजियोज के अभिषेक पाठक ने कहा कि अजय सर, डायरेक्टर एक्टर हैं। वह कभी फिल्म बनाते हुए इंटरफेयर नहीं करते हैं। अगर वह स्क्रिप्ट और डायरेक्टर पर विश्वास करते हैं तो वह कभी मॉनिटर में नहीं आते हैं और ना आपको बताएंगे क्या करना है।

ये भी पढ़ें:आता माझी सटकली के दौरान 4 घंटे लेट पहुंचे थे हनी, बोले- लगा था अजय सर…

रेड 2 की बात करें तो इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।