Honey Singh Recalls Ajay Devgn Reaction To Him Being 4 Hours Late On Aata Majhi Satakli Set Says Mujha Laga Aaj Maarenge आता माझी सटकली के दौरान 4 घंटे लेट पहुंचे थे हनी सिंह, बोले- लगा था अजय देवगन सर तो आज मार..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHoney Singh Recalls Ajay Devgn Reaction To Him Being 4 Hours Late On Aata Majhi Satakli Set Says Mujha Laga Aaj Maarenge

आता माझी सटकली के दौरान 4 घंटे लेट पहुंचे थे हनी सिंह, बोले- लगा था अजय देवगन सर तो आज मार...

यो यो हनी सिंह एक बार फिर अजय देवगन के साथ काम कर रहे हैं। अजय की फिल्म रेड 2 में हनी सिंह ने मनी मनी गाना गाया है। अब हनी सिंह ने एक पुराना किस्सा बताया है जब वह अजय की फिल्म सिंघम अगेन के दौरान सेट पर लेट गए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
आता माझी सटकली के दौरान 4 घंटे लेट पहुंचे थे हनी सिंह, बोले- लगा था अजय देवगन सर तो आज मार...

अजय देवगन और हनी सिंह एक बार फिर फिल्म रेड 2 के गाने के साथ दोबारा काम कर रहे हैं। इस गाने को ना सिर्फ हनी सिंह ने गाया है बल्कि इसमें वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ परफॉर्म भी कर रहे हैं। अब गाने के लॉन्च के दौरान हनी ने सिंघम अगेन के वक्त आता माझी सटकली गाने का एक्सपीरियंस शेयर किया है जब वह सेट पर 4 घंटे लेट आए थे।

क्या बोले हनी

हनी ने कहा, 'आता माझी सटकली के सेट में 4 घंटे लेट था, लेकिन सर मुझे इतने आराम से मिले, इतने कूल से मिले। मुझे लगा आज मुझे मार पड़ने वाली है, लेकिन अजय देवगन सर मुझसे अच्छे से मिले। इसके बाद से तो मैं इनका और बड़ा फैन हो गया हूं।'

हनी ने आगे कहा, 'रेड 2 के सेट पर मैं टाइम पर आया। मैंने अपनी काफी गलतियां सुधारी है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है, खासकर जब आपको लंबा चलना है इंडस्ट्री में।'

भूषण कुमार से हनी को शिकायत

हनी सिंह, प्रोड्यूसर भूषण कुमार के भी शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी बस एक शिकायत है। वह मुझे हमेशा लास्ट मिनट पर बुलाते हैं। आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन मैंने अजय सर का गाना आता माझा सटकली सिर्फ 24 घंटे में कम्पोज किया था। अच्छी बात यह है कि इस गाने के लिए हमें 24 घंटे से ज्यादा का समय मिला। राज कुमार गुप्ता सर, कुमार मंगत पाठक सर और अभिषेक पाठक मुझसे दिल्ली में मिलने आए थे।'

ये भी पढ़ें:रेड 2 के बाद बनेगी अजय की रेड 3? डायरेक्टर बोले- कुछ स्क्रिप्ट्स हाथ में हैं

रेड 2 की बात करें तो यह 1 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय के साथ वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।