ऑस्ट्रेलिया में कौन है ज्यादा फेमस, सलमान या शाहरुख, किसे मिलती है ज्यादा फीस? जानिए
ऑस्ट्रेलियन इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ आदि से ज्यादा फैन फॉलोइंग करीना कपूर खान की है। उन्होंने इसका कारण भी बताया।

भारत में सलमान खान और शाहरुख खान की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में दोनों में से किसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? यही सवाल ऑस्ट्रेलियन इवेंट ऑर्गेनाइजर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा से पूछा गया। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।
रणवीर या कार्तिक: कौन ज्यादा फीस लेता है?
सिद्धार्थ कन्नन ने जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा कि सलमान खान और शाहरुख खान में से कौन ज्यादा फीस लेता है तब उन्होंने शाहरुख का नाम लिया। उन्होंने कहा, “जिस पल वह अपनी बाहें फैलाते हैं, देश की आधी आबादी पागल हो जाती है।” आयोजकों से यह भी पूछा गया कि कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह में से कौन ज्यादा फीस लेता है, तो उन्होंने बताया कि रणवीर को कार्तिक से ज्यादा पैसे मिलते हैं।
किस एक्ट्रेस के दीवाने हैं ऑस्ट्रेलियन्स?
इसके बाद, उनसे पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा फेमस एक्ट्रेस कौन है तब उन्होंने करीना कपूर का नाम लिया। उन्होंने कहा, “लोग उनके दीवाने हैं।” जब साक्षात्कारकर्ता ने पूछा कि क्या दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, कृति सेनन और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस की तुलना में करीना को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? तब उन्होंने कहा, “हां, वह दिग्गज अभिनेत्री हैं। लोग उन्हें लंबे समय से पसंद करते आ रहे हैं। जो लोग कॉन्सर्ट और मीट एंड ग्रीट की टिकट लेते हैं, वो यूथ नहीं है। जो लोग यहां पर कुछ समय से रह रहे हैं और वे टिकट लेते हैं। करीना, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रीति जिंटा… वे इनके लिए पागल हैं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।