पहलगाम: आमिर खान ने पोस्टपोन किया ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, सूत्र ने कहा- जब तक…
Sitaare Zameen Par: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट पोस्टपोन कर दिया गया है। आमिर खान ने ये फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखकर लिया है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस हफ्ते उनकी इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था, लेकिन उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को पोस्टपोन कर दिया। उन्होंने ऐसा कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में किया है।
अब कब रिलीज होगा ट्रेलर?
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया, “ट्रेलर का इस हफ्ते ग्रैंड लॉन्च होने वाला था और प्रमोशन की सारी तैयारियां भी हो चुकी थीं, लेकिन आमिर खान और उनकी टीम को लगा कि इस समय ट्रेलर लॉन्च करना ठीक नहीं होगा। ऐसे में उन्होंने इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया। बता दें, अब “सितारे जमीन पर” के ट्रेलर की नई रिलीज डेट तभी घोषित की जाएगी जब स्थिति सामान्य हो जाएगी।”
सेंसर बोर्ड ने देखा ट्रेलर
मेकर्स ने हाल ही फिल्म का ट्रेलर सेंसर बोर्ड (CBFC) को दिखाया था। सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट दिया है। ट्रेलर देखने के बाद एक्टर-राइटर और मॉडल कुलदीप गढ़वी ने इसका रिव्यू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'CBFC ने 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर देखा। यह कमाल का ट्रेलर है। आमिर खान के किरदार का नाम गुलशन है जो निकुंभ से बिल्कुल अलग है। 3 मिनट 29 सेकंड का यह एक बेहतरीन ट्रेलर है। आपको ट्रेलर में इमोशन से ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी, लेकिन आमिर खान ने कमाल का काम किया है। जिनिलिया देशमुख ने कमाल का काम किया है। दर्शील सफारी भी आपको अच्छे लगेंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।